.. BSF में कॉन्‍स्‍टेबल के 3588 पदों पर भर्ती; 10वीं पास करें अप्‍लाई, एप्लीकेशन फीस 100 रुपए - Brijraj Institute
Payment Events & Activities Photo Gallery Newsletter
Online Enquiry

BSF में कॉन्‍स्‍टेबल के 3588 पदों पर भर्ती; 10वीं पास करें अप्‍लाई, एप्लीकेशन फीस 100 रुपए

/ Update / bsf-recruitment-for-3588-constable-2025


25-July-2025, 05:32 am    123 Views

BSF में कॉन्‍स्‍टेबल के 3588 पदों पर भर्ती; 10वीं पास करें अप्‍लाई, एप्लीकेशन फीस 100 रुपए

बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स यानी BSF में कॉन्‍स्‍टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी किया गया है। इन भर्ती के लिए आवेदन आज 25 जुलाई से शुरू हो गए हैं। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए योग्‍य और इच्‍छुक हैं, वे फौरन पूरी जानकारी चेक करें और ऑनलाइन आवेदन दर्ज करें।

वैकेंसी डिटेल्‍स :

  • पुरुष - 3406 पद
  • महिला - 182 पद
  • कुल - 3588 पद

एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट को 10वीं पास होना चाहिए।
  • संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

अन्‍य फिजिकल रिक्‍वायरमेंट :

पुरुष कैंडिडेट्स के लिए -

ऊंचाईसीने का माप
165 सेमी75-80 सेमी

महिला कैंडिडेट्स के लिए -

ऊंचाईसीने का माप
155 सेमीलागू नहीं

आरक्षित कैंडिडेट्स को तय नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

एज लिमिट :

  • अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
  • OBC कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट मिलेगी।
  • SC/ST कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी।

सिलेक्‍शन प्रोसेस :

सिलेक्‍शन प्रोसेस के 4 फेज हैं -

1. फिजिकल टेस्‍ट

  • पुरुष कैंडिडेट्स को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी। महिला कैंडिडेट्स को 1.6 किमी की दौड़ 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • फिजिकल टेस्‍ट केवल क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा।

2. लिखित परीक्षा

  • कैंडिडेट्स को 100 सवालों की ऑब्‍जेक्टिव टाइप परीक्षा से गुजरना होगा। परीक्षा ऑनलाइन यानी CBT मोड में होगी। इसके लिए कुल 2 घंटे का समय मिलेगा।

3. डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन

  • कैंडिडेट्स को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए फिजिकली उपस्थित करने होंगे।

4. ट्रेड टेस्‍ट

  • जिस ट्रेड के लिए अप्‍लाई करेंगे, उससे संबंधित टेस्‍ट होगा। जैसे- टेलर, वॉशरमैन, स्‍वीपर के लिए ट्रेड टेस्‍ट आयोजित किया जाएगा।

फीस :

जनरल/OBC/EWS : 100 रुपए

SC/ST/महिला : निशुल्‍क

सैलरी :

चयनित कैंडिडेट्स को 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • कॉन्‍स्‍टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • बेसिक जानकारियां भरकर सब्मिट करें और डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फाइनल सब्मिट कर दें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

f

BSF में कॉन्‍स्‍टेबल के 3588 पदों पर भर्ती; 10वीं पास करें अप्‍लाई, एप्लीकेशन फीस 100 रुपए

..
India, Border Security Force
Update AboutBSF Constable Tradesman

23-Aug-2025, 08:20 pm
BSF Head Constable Recruitment 2025

23-July-2025, 04:20 pm
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025

More Updates

More
..

HPAS Previous Year Question Papers

24-June-2025, 10:24 am

HPAS Previous Year Question Papers

24-June-2025, 10:24 am

Online Admission Enquiry