.. हाईकोर्ट ने वन मित्र भर्ती के लिए होने वाले साक्षात्कारों पर लगाई रोक - Brijraj Institute
Payment Events & Activities Photo Gallery Newsletter
Online Enquiry

हाईकोर्ट ने वन मित्र भर्ती के लिए होने वाले साक्षात्कारों पर लगाई रोक

/ Update / van-mitra-recruitment-high-court


11-March-2024, 06:24 pm     196 Views

हाईकोर्ट ने वन मित्र भर्ती के लिए होने वाले साक्षात्कारों पर लगाई रोक प्रदेश हाईकोर्ट ने वन मित्र भर्ती के लिए होने वाले साक्षात्कारों पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस रोक के पश्चात प्रदेश में वन विभाग के तहत होने जा रही 2061 वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया रुक जाएगी। वन विभाग की ओर से मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि वन मित्रों की भर्ती के लिए रखे गए साक्षात्कार से संबंधित मुद्दा जरूरी स्पष्टीकरण हेतु प्रदेश सरकार को भेजा गया है। सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस संबंध में जरूरी निर्णय संभवतः 2 सप्ताह में ले लिया जाएगा। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने इस वक्तव्य के पश्चात वन मित्रों की भर्ती के लिए रखे गए साक्षात्कारों पर रोक लगा दी। हालांकि वन विभाग ने पहले ही कोर्ट को आश्वासन दिया था कि फिलहाल इन भर्तियों के लिए साक्षात्कार नहीं लिए जाएंगे। मामले के अनुसार प्रार्थी दीक्षा पंवर ने आरोप लगाया है कि वन विभाग वन मित्रों की भर्ती के लिए साक्षात्कार करवाने जा रहा है जबकि 17 अप्रैल 2017 को प्रदेश सरकार ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए साक्षात्कार न लेने की अधिसूचना जारी की थी। आरोप है कि सरकार द्वारा जारी उक्त अधिसूचना के विपरीत वन विभाग साक्षात्कार करवा कर चहेतों हो लाभ पहुंचाना चाहता है। वन विभाग का कहना है कि वन मित्र नियमित पद नहीं है और न ही इनकी सेवा शर्तें नियमित कर्मचारियों की तरह हैं, इसलिए इन पदों के लिए साक्षात्कार रखे गए थे। हालांकि वन विभाग का कहना है कि इस संदर्भ में अब प्रदेश सरकार से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्या वन मित्रों की भर्ती के लिए साक्षात्कार संबंधी वर्ष 2017 की अधिसूचना लागू होती है या नहीं। मामले पर सुनवाई 22 मार्च को निर्धारित की गई है।

हाईकोर्ट ने वन मित्र भर्ती के लिए होने वाले साक्षात्कारों पर लगाई रोक

..0 results
Himachal Pradesh, Forest Department
Update AboutVan Mitra

More Updates

More
..

HPAS Previous Year Question Papers

24-June-2025, 10:24 am

HPAS Previous Year Question Papers

24-June-2025, 10:24 am

Online Admission Enquiry