क्लास थ्री भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग को जल्द मिलेगी परीक्षा एजेंसी
/ Update / state-selection-commission-recruitment-agency
क्लास थ्री भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग को जल्द मिलेगी परीक्षा एजेंसी
हमीरपुर। क्लास थ्री की भर्तियों के लिए हमीरपुर में स्थापित राज्य चयन आयोग को लंबे इंतजार के बाद लिखित परीक्षा के लिए एजेंसी सोमवार को मिलने वाली है।
टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है और सोमवार को L-1 एजेंसी के साथ नेगोशिएशन (बातचीत) रखी गई है। इस बैठक के बाद ही लैटर ऑफ इंटेंट जारी हो जाएगा, जिसके बाद यह एजेंसी भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरू कर देगी।
टीजीटी और जेबीटी आवेदन का विवरण
राज्य चयन आयोग ने टीजीटी (TGT) और जेबीटी (JBT) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है।
- कुल पद: 1537
- कुल आवेदन: 90,167
पदों और आवेदनों का ब्रेकअप
| एग्जाम | कुल पद | आवेदन |
|---|---|---|
| टीजीटी आट्र्स | 425 | 44139 |
| टीजीटी नॉन मेडिकल | 343 | 15982 |
| टीजीटी मेडिकल | 169 | 12865 |
| जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) | 600 | 17181 |
| कुल | 1537 | 90167 |
वर्तमान में टीजीटी के लिए 30 सितंबर तक कैटेगरी/सब-कैटेगरी करेक्शन विंडो खुली है। जेबीटी के लिए भी ऐसी विंडो दी जा सकती है।
परीक्षा का नया पैटर्न: CBT पर जोर
नई एजेंसी के माध्यम से राज्य चयन आयोग अब कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) लेने की शुरुआत करेगा। टीजीटी और जेबीटी की भर्ती परीक्षा भी इसी CBT पैटर्न पर होगी।
- आवेदक ज्यादा होने और कंप्यूटर नोड्स सीमित होने के कारण परीक्षा एक से ज्यादा चरण (शिफ्ट) में हो सकती है।
- आयोग ने 10 अन्य पोस्ट कोड में भी आवेदन मांगे हैं (जैसे लैबोरेटरी असिस्टेंट, स्टैटिसटिकल असिस्टेंट आदि)।
- सिर्फ जिन पदों के लिए आवेदन बेहद कम होंगे, उनके लिए ही आयोग OMR (ऑप्टिकल मार्क रीडर) जैसी पुरानी व्यवस्था से एग्जाम लेने का फैसला लेगा।
युवाओं को राहत: अब वर्किंग-डे में भी परीक्षा
राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि लंबे समय से भर्ती एग्जाम न होने के कारण अब सिर्फ संडे (रविवार) का इंतजार न किया जाए। जब भी एग्जाम सेंटर उपलब्ध होगा, वर्किंग-डे को भी राज्य चयन आयोग परीक्षा लेगा।

क्लास थ्री भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग को जल्द मिलेगी परीक्षा एजेंसी











