.. क्लास थ्री भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग को जल्द मिलेगी परीक्षा एजेंसी - Brijraj Institute
Payment Events & Activities Photo Gallery Newsletter
Online Enquiry

क्लास थ्री भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग को जल्द मिलेगी परीक्षा एजेंसी

/ Update / state-selection-commission-recruitment-agency


28-Sep-2025, 11:29 pm     73 Views

क्लास थ्री भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग को जल्द मिलेगी परीक्षा एजेंसी

क्लास थ्री भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग को जल्द मिलेगी परीक्षा एजेंसी


हमीरपुर। क्लास थ्री की भर्तियों के लिए हमीरपुर में स्थापित राज्य चयन आयोग को लंबे इंतजार के बाद लिखित परीक्षा के लिए एजेंसी सोमवार को मिलने वाली है।

टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है और सोमवार को L-1 एजेंसी के साथ नेगोशिएशन (बातचीत) रखी गई है। इस बैठक के बाद ही लैटर ऑफ इंटेंट जारी हो जाएगा, जिसके बाद यह एजेंसी भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरू कर देगी।



टीजीटी और जेबीटी आवेदन का विवरण


राज्य चयन आयोग ने टीजीटी (TGT) और जेबीटी (JBT) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

  • कुल पद: 1537
  • कुल आवेदन: 90,167


पदों और आवेदनों का ब्रेकअप

एग्जाम कुल पद आवेदन
टीजीटी आट्र्स 425 44139
टीजीटी नॉन मेडिकल 343 15982
टीजीटी मेडिकल 169 12865
जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) 600 17181
कुल 1537 90167

वर्तमान में टीजीटी के लिए 30 सितंबर तक कैटेगरी/सब-कैटेगरी करेक्शन विंडो खुली है। जेबीटी के लिए भी ऐसी विंडो दी जा सकती है।



परीक्षा का नया पैटर्न: CBT पर जोर


नई एजेंसी के माध्यम से राज्य चयन आयोग अब कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) लेने की शुरुआत करेगा। टीजीटी और जेबीटी की भर्ती परीक्षा भी इसी CBT पैटर्न पर होगी।

  • आवेदक ज्यादा होने और कंप्यूटर नोड्स सीमित होने के कारण परीक्षा एक से ज्यादा चरण (शिफ्ट) में हो सकती है।
  • आयोग ने 10 अन्य पोस्ट कोड में भी आवेदन मांगे हैं (जैसे लैबोरेटरी असिस्टेंट, स्टैटिसटिकल असिस्टेंट आदि)।
  • सिर्फ जिन पदों के लिए आवेदन बेहद कम होंगे, उनके लिए ही आयोग OMR (ऑप्टिकल मार्क रीडर) जैसी पुरानी व्यवस्था से एग्जाम लेने का फैसला लेगा।


युवाओं को राहत: अब वर्किंग-डे में भी परीक्षा


राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि लंबे समय से भर्ती एग्जाम न होने के कारण अब सिर्फ संडे (रविवार) का इंतजार न किया जाए। जब भी एग्जाम सेंटर उपलब्ध होगा, वर्किंग-डे को भी राज्य चयन आयोग परीक्षा लेगा।


क्लास थ्री भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग को जल्द मिलेगी परीक्षा एजेंसी

..
Himachal Pradesh, Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog
Update About

06-Oct-2025, 04:20 pm
JBT आवेदन में सुधार का मौका: HPRCA ने जारी की ज़रूरी सूचना

03-Oct-2025, 02:20 pm
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ऑनलाइन परीक्षा टेंडर

07-Aug-2025, 08:19 pm
Himachal Pradesh JBT Recruitment 2025, 600 Posts, HPRCA

27-May-2025, 07:20 pm
Himachal Pradesh TGT, 937 Posts HP TGT 2025

More Updates

More
..

HPAS Previous Year Question Papers

24-June-2025, 10:24 am

HPAS Previous Year Question Papers

24-June-2025, 10:24 am

Online Admission Enquiry