.. हिमाचल प्रदेश : चम्बा जिला - Brijraj Institute
Payment Events & Activities Photo Gallery Newsletter
Online Enquiry

हिमाचल प्रदेश : चम्बा जिला

/ Study / chamba-himachal-pradesh


20-May-2024, 12:41    249 Views

हिमाचल प्रदेश : चम्बा जिला



चम्बा जिला

1. जिले के रूप में गठन - 15 अप्रैल, 1948

2. जिला मुख्यालय - चम्बा

3. जनघनत्व - 80 (2011 में)

4. साक्षरता - 73.19% (2011 में)

5. कुल क्षेत्रफल - 6528 वर्ग किलोमीटर |

6. जनसंख्या - 5,18,844(2011 में)

7.लिंग अनुपात - 989 (2011 में)

8. दशकीय वृद्धि दर - 12.58% (2011 में)

(i) भूगोल -

1. भौगोलिक स्थिति - चम्बा जिला हिमाचल प्रदेश के उत्तर-पश्चिम में स्थित है ।चम्बा के उत्तर एवं पश्चिम में जम्मू-कश्मीर, पूर्व में लाहौल-स्पीती, दक्षिण में काँगड़ा जिले की सीमाएं लगती है |

2. पर्वत शृंखलाएं - हाथीधार चम्बा में स्थित है ।यह कम ऊंचाई वाले शिवालिक पर्वत है ।हाथीधार और धौलाधार के बीच भटियात तहसील स्थित है ।पांगी शृंखला पीर पंजाल को कहा जाता है |यह पीर पंजाल शृंखला बड़ा भंगाल से चम्बा में प्रवेश कर चम्बा को दो भागों में बांटती है ।दगानी धार चम्बा और भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर) के बीच की सीमा बनाता है |

3. दर्रे - जालसु, साच, कुगति, पौंडरी, बसोदन, चम्बा जिले के प्रसिद्ध दर्रे हैं |

4. नदियाँ - चिनाब (चन्द्रभागा) नदी थिरोट से चम्बा में प्रवेश करती है और संसारी नाला से चम्बा से निकलकर जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करती है ।उदयपुर में मियार खड्ड और साच में सैचुनाला चिनाब से मिलता है ।रावी नदी बड़ा भंगाल से निकलती है ।बुढिल सुर तुन्डाह रावी की सहायक नदियाँ है ।साल नदी चम्बा के पास रावी से मिलती है ।सियूल रावी की सबसे बड़ी सहायक नदी है ।रावी नदी खैरी से चम्बा छोड़कर अन्य राज्य जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करती है ।

5. घाटियाँ - रावी घाटी, चिनाब(चन्द्रभागा) घाटी चम्बा में स्थित है ।भटियात और सिंहुता चम्बा की सबसे उपजाऊ घाटी है |

6. झीलें - मणिमहेश, गढ़ासरू, खजियार, महाकाली, लामा |

(ii) इतिहास - चम्बा की पहाड़ियों में मद्र-साल्व, यौधेय, ओदुम्बर और किरातों ने अपने राज्य स्थापित किए ।इंडो-ग्रीक और कुषाणों के अधीन भी चम्बा रहा था |

1. चम्बा रियासत की स्थापना - चम्बा रियासत की स्थापना 550 ई. में अयोध्या से आए सूर्यवंशी राजा मारू ने की थी ।मारू ने भरमौर (ब्रह्मपुर) को अपनी राजधानी बनाया ।आदित्यवर्मन (620 ई.) ने सर्वप्रथम वर्मन उपाधि धारण की |

2. मेरु वर्मन (680 ई.) -मेरु वर्मन भरमौरका सबसे शक्तिशाली राजा हुआ ।मेरु वर्मन ने वर्तमान चम्बा शहर तक अपने राज्य का विस्तार किया था ।उसने कुल्लू के राजा दत्तेश्वर पाल को हराया था ।मेरु वर्मन ने भरमौर में मणिमहेश मंदिर, लक्षणा देवी मंदिर, गणेश मंदिर, नरसिंह मंदिर और छत्तराड़ी में शक्तिदेवी के मंदिर का निर्माण करवाया ।गुग्गा शिल्पीमेरु वर्मन का प्रसिद्ध शिल्पी था |

3. लक्ष्मी वर्मन (800 ई.) - लक्ष्मी वर्मन के कार्यकाल में महामारी से ज्यादातर लोग मर गए ।तिब्बतियों (किरात) ने चम्बा रियासत के अधिकतर क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया ।लक्ष्मी वर्मन की मृत्यु के बाद कुल्लू रियासत बुशहर के राजा की सहायता से चम्बा से स्वतंत्र हुआ |

4. मुसान वर्मन (820 ई.) - लक्ष्मी वर्मन की मृत्यु के बाद रानी ने राज्य से भाग कर एक गुफा में पुत्र को जन्म दिया ।पुत्र को गुफा में छोड़कर रानी आगे बढ़ गई ।परंतु वजीर और पुरोहित रानी की सच्चाई जानने के बाद जब गुफा में लौटे तो बहुत सारे चूहों को बच्चे की रक्षा करते हुआ पाया ।यहीं से राजा का नाम 'मूसान वर्मन' रखा गया ।रानी और मूसान वर्मन सुकेत के राजा के पास रहे ।सुकेत के राजा ने अपनी बेटी का विवाह मुसान वर्मन से कर दी और उसे पंगाणा की जागीर दहेज में दे दी ।मूसान वर्मन ने सुकेत की सेना के साथ ब्रह्मपुर पर पुन: अधिकार कर लिया ।मूसान वर्मन ने अपने शासनकाल में चूहों को मारने पर प्रतिबंध लगा दिया था |

5. साहिल वर्मन (920 ई.) - साहिल वर्मन (920 ई.) ने चम्बा शहर की स्थापना की ।राजा साहिल वर्मन के दस पुत्र एवं एक पुत्री थी जिसका नाम चम्पा वती था ।उसने चम्बा शहर का नाम अपनी पुत्री चम्पा वती के नाम पर रखा ।वह राजधानी ब्रह्मपुर से चम्बा ले गए ।साहिल वर्मन की पत्नी रानी नैना देवी ने शहर में पानी की व्यवस्था के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया तब से रानी नैना देवी की याद में यहाँ प्रतिवर्ष सूही मेला मनाया जाता है ।यह मेला महिलाओं और बच्चों के लिए प्रसिद्ध है ।राजा साहिल वर्मन ने लक्ष्मी नारायण, चन्द्रशेखर (साहू) चन्द्रगुप्त और कामेश्वर मंदिर का निर्माण ही करवाया |

6. युगांकर वर्मन (940 ई.) -युगांकर वर्मन (940 ई.) की पत्नी त्रिभुवन रेखा देवी ने भरमौर में नरसिंह मंदिर का निर्माण करवाया ।युगांकर वर्मन ने चम्बा में गौरी शंकर मंदिर का निर्माण करवाया |

7. सलवाहन वर्मन (1040 ई.) - राजतरंगिणी के अनुसार कश्मीर के शासक अनन्तदेव ने भरमौर पर सलवाहन वर्मन के समय में आक्रमण किया था ।

8. जसाटा वर्मन (1105 ई.) - जसाटा वर्मन ने कश्मीर के राजा सुशाला के विरुद्ध अपने रिश्तेदार हर्ष और उसके पोतें भिक्षचाचरा का समर्थन किया था ।जसाटा वर्मन के समय का शिलालेख चुराह के लौहटिकरी में मिला है |

9. उदय वर्मन (1120 ई.) - उदय वर्मन ने कश्मीर के राजा सुशाला से अपनी दो पुत्रियों देवलेखा और तारालेखा का विवाह किया जो सुशाला की 1128 ई. में मृत्यु के बाद सती हो गई |

10. ललित वर्मन (1143 ई.)

11. विजय वर्मन(1175 ई.) -विजय वर्मन ने मुम्मद गौरी के 1191 ई. और 1192 ई. के आक्रमणों का फायदा उठाकर कश्मीर और लद्दाख के बहुत से क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था |

12. गणेश वर्मन (1512 ई.) -गणेश वर्मन ने चम्बा राज परिवार में सर्वप्रथम 'सिंह' उपाधि का प्रयोग किया |

13. प्रताप सिंह वर्मन (1559 ई.) -1559 ई. में गणेश वर्मन की मृत्यु के बाद प्रताप सिंह वर्मन चम्बा का राजा बना ।वे अकबर का समकालीन था ।चम्बा से रिहलू क्षेत्र टोडरमल द्वारा मुगलों को दिया गया ।प्रताप सिंह वर्मन ने काँगड़ा के राजा चंद्रपाल को हराकर गुलेर को चम्बा रियासत में मिला लिया था |

14. बलभद्र (1589 ई.) एवं जनार्धन - बलभद्र बहुत दयालु और दानवीर था ।लोग उसे 'बाली-कर्ण' कहते थे ।उसका पुत्र जनार्धन उन्हें गद्दी से हटाकर स्वयं गद्दी पर बैठा ।जनार्धन के समय नूरपुर का राजा सूरजमल मुगलों से बचकर उसकी रियासत में छुपा था ।सूरजमल के भाई जगत सिंहको मुगलों द्वारा काँगड़ा किले का रक्षक बनाया गया जो सूरजमल के बाद नूरपुर का राजा बना ।जहाँगीर के 1622 ई. में काँगड़ा भ्रमण के दौरान चम्बा का राजा जनार्धन और उसका भाई जहाँगीर से मिलने गए ।चम्बा के राजा जनार्धन और जगतसिंह के बीच ध्लोग में युद्ध हुआ जिसमें चम्बा की सेना की हार हुई ।भिस्म्बर, जनार्धन का भाई युद्ध में मारा गया ।जनार्धन को भी 1623 ई. में जगत सिंह ने धोखे से मरवा दिया ।बलभद्र को चम्बा का पुन: राजा बनाया गया ।परंतु चम्बा 20 वर्षों तक जगतसिंह के कब्जे में रहा ।

15. पृथ्वी सिंह (1641 ई.) - जगत सिंह ने शाहजाहं के विरुद्ध 1641 ई. में विद्रोह कर दिया ।इस मौके का फायदा उठाते हुए पृथ्वी सिंह ने मण्डी और सुकेत की मदद से रोहतांग दर्रे, पांगी, चुराह को पार कर चम्बा पहुंचा ।गुलेर के राजा मानसिंह जो जगत सिंह का शत्रु था उसने भी पृथ्वी सिंह की मदद की ।पृथ्वी सिंह ने बसौली के राजा संग्राम पाल को भलेई तहसील देकर उससे गठबंधन किया ।पृथ्वी सिंह ने अपना राज्य पाने के बाद चुराह और पांगी में राज अधिकारियों के लिए कोठी बनवाई ।पृथ्वी सिंह और संग्राम पाल के बीच भलेई तहसील को लेकर विवाद हुआ जिसे मुगलों ने सुलझाया ।भलेई को 1648 ई. में चम्बा को दे दिया गया ।पृथ्वी सिंह मुगल बादशाह शाहजहाँ का समकालीन था ।उसने शाहजहाँ के शासनकाल में 9 बार दिल्ली की यात्रा की और 'रघुबीर' की प्रतिमा शाहजहाँ द्वारा भेट में प्राप्त की ।चम्बा में खज्जीनाग (खजियार), हिडिम्बा मंदिर (मैहला), और सीताराम मंदिर (चम्बा) का निर्माण पृथ्वी सिंह के नर्स (दाई) बाटलू ने करवाया जिसने पृथ्वी सिंह के प्राणों की रक्षा की थी |

16. चतर सिंह (1664 ई.) -चतर सिंह ने बसौली पर आक्रमण कर भलेईपर कब्जा किया था ।चतर सिंह औरंगजेब का समकालीन था ।उसने 1678 ई. में औरंगजेब का सभी हिन्दू मंदिरों को नष्ट करने के आदेश मानने से इन्कार कर दिया था ।

17. उदय सिंह (1690 ई.) - चतर सिंह के पुत्र राजा उदय सिंह ने अपने चाचा वजीर जय सिंह की मृत्यु के बाद एक नाई को उसकी पुत्री के प्रेम में पड़कर चम्बा का वजीर नियुक्त कर दिया |

18. उम्मेद सिंह (1748 ई.) - उम्मेद सिंह के शासनकाल में चम्बा राज्य मण्डी की सीमा तक फ़ैल गया ।उम्मेद सिंह का पुत्र राज सिंह राजनगर में पैदा हुआ ।उम्मेद सिंह ने राजनगर में 'नाडा महल' बनवाया ।रंगमहल (चम्बा) की नींव भी उम्मेद सिंह ने रखी थी ।उसने अपनी मृत्यु के बाद रानी को सती न होने का आदेश छोड़ रखा था ।उम्मेद सिंह की 1764 ई. में मृत्यु हो गई थी |

19. राज सिंह (1764 ई.) - राज सिंह अपने पिता की मृत्यु के बाद 9 वर्ष की आयु में राजा बना ।घमण्ड चंद ने पथियार को चम्बा से छीन लिया ।परंतु रानी ने जम्मू के रणजीत सिंह की मदद से इसे पुन: प्राप्त कर लिया ।चम्बा के राजा राज सिंह और काँगड़ा के राजा संसारचंद के बीच रिहलू क्षेत्र पर कब्जे के लिए युद्ध हुआ ।राजा राज सिंह की शाहपुर के पास 1794 ई.में युद्ध के दौरान मृत्यु हो गई ।निक्का, रांझा, छज्जू और हरकू राजसिंह के दरबार के निपुण कलाकार थे |

20. जीत सिंह (1794 ई ) - जीत सिंह के समय चम्बा राज्य ने नाथू वजीर को संसारचंद के खिलाफ युद्ध में सैनिकों के साथ भेजा ।नाथू वजीर गोरखा अमर सिंह थापा, बिलासपुर के महानचंद आदि के अधीन युद्ध लड़ने गया था |

21. चरहट सिंह (1808 ई.) - चरहट सिंह 6 वर्ष की आयु में राजा बना ।नाथू वजीर राजकाज देखता था ।रानी शारदा (चरहट सिंह की माँ) ने 1825 ई. में राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना की पद्दर के राज अधिकारी रतून ने 1820-25 ई. में जास्कर पर आक्रमण कर उसे चम्बा का भाग बनाया था ।1838 ई. में नाथू वजीर की मृत्यु के बाद 'वजीर भागा' चम्बा का वजीर नियुक्त किया गया ।1839 ई. में विगने और जनरल कनिंघम ने चम्बा की यात्रा की ।चरहट सिंह की 42 वर्ष की आयु में 1844 ई. में मृत्यु हो गई |

22. श्री सिंह (1844 ई.) - श्री सिंह 5 वर्ष की आयु में गद्दी पर बैठा ।लक्कड़शाह ब्राह्मण श्री सिंह के समय प्रशासन पर नियंत्रण रखे हुए था जिसकी बैलज में हत्या कर दी गई ।अंग्रेजों ने 1846 ई. को जम्मू के राजा गुलाब सिंहको चम्बा दे दिया परंतु वजीर भागा के प्रयासों से सर हैनरीलारेंस ने चम्बा के वर्तमान स्थिति रखने दी ।भद्रवाह को हमेशा के लिए चम्बा से लेकर जम्मू को दे दिया गया ।श्री सिंह के समय चम्बा 1846 ई. में अंग्रेजों के अधीन आ गया ।श्री सिंह को 6 अप्रैल, 1848 को सनद प्रदान की गई ।

श्रीं सिंह 1857 ई. के विद्रोह के समय अंग्रेजों के प्रति समर्पित रहा ।उसने मियाँ अवतार सिंह के अधीन डलहौजी में अंग्रेजों की सहायता के लिए सेना भेजी ।वजीर भागा 1854 ई. में सेवानिवृत हो गया और उसका स्थान वजीर बिल्लू ने ले लिया ।मेजर ब्लेयर रीड 1863 ई. में चम्बा के सुपरीटेंडेंट बने ।1863 ई. में डाकघर खोला गया ।चम्बा के वनों को अंग्रेजों को 99 वर्ष की लीज पर दे दिया गया ।श्री सिंह की 1870 ई. में मृत्यु हो गई |

23. गोपाल सिंह (1870 ई.) - श्री सिंह का भाई गोपाल सिंह गद्दी पर बैठा ।उसने शहर की सुन्दरता बढ़ाने के लिए कई काम किए ।उसके कार्यकाल में 1871 ई. में लार्ड मायो चम्बा आये ।गोपाल सिंह को गद्दी से हटा कर 1873 ई. में उसके बड़े बेटे शाम सिंह को राजा बनाया गया |

24. शाम सिंह (1873 ई.) - शाम सिंह को 7 वर्ष की आयु में जनरल रेनल टेलर द्वारा राजा बनाया गया और मियाँ अवतार सिंह को वजीर बनाया गया ।सर हेनरी डेविस ने 1874 ई. में चम्बा की यात्रा की ।शाम सिंह ने 1875 ई. और 1877 ई. के दिल्ली दरबार में भाग लिया । वर्ष 1878 ई. में जान हैरी को शाम सिंह का शिक्षक नियुक्त किया गया ।चम्बा के महल में दरबार हॉल को C.H.T.मार्शल के नाम पर जोड़ा गया । वर्ष 1880 ई.में चम्बा में हाप्स की खेती शुरू हुई ।सर चार्ल्स एटिकस्न ने 1883 ई. में चम्बा की यात्रा की |

1875 ई. में कर्नल रीड के अस्पताल को तोड़कर 1891 ई.में 40 बिस्तरों का शाम सिंह अस्पताल बनाया गया ।रावी नदी पर शीतला पुल जो 1894 ई. कीबाढ़ टूट गया था ।इसकी जगह पर लोहे का सस्पेंशन पुल बनाया गया ।1895 ई. में भटियात में विद्रोह हुआ ।शाम सिंह के छोटे भाई मियाँ भूरी सिंह को 1898 ई. में वजीर बनाया गया ।वर्ष 1900 ई. में लॉर्ड कर्जनऔर उनकी पत्नी चम्बा की यात्रा पर आए ।1902 ई. में शाम सिंह बीमार पड़ गए ।वर्ष 1904 ई. में भूरी सिंह को चम्बा का राजा बनाया गया ।

25. राजा भूरी सिंह (1904 ई.) - राजा भूरी सिंह को 1 जनवरी, 1906 ई. को नाईटहुड की उपाधि प्रदान की गई ।भूरी सिंह संग्रहालय की स्थापना 1908 ई. में की गई ।राजा भूरी सिंह ने प्रथम विश्व युद्ध (1914-18) में अंग्रेजों की सहायता की ।साल नदी पर 1910 ई. में एक बिजलीघर कर निर्माण किया गया जिससे चम्बा शहर को बिजली प्रदान की गई ।राजा भूरी सिंह की 1919 ई. में मृत्यु हो गई ।राजा भूरी सिंह की मृत्यु के बाद टिक्काराम सिंह (1919-1935) चम्बा का राजा बना |

26. राजा लक्ष्मण सिंह - राजा लक्ष्मण सिंह को 1935 ई. में चम्बा का अंतिम राजा बनाया गया ।चम्बा रियासत 15 अप्रैल, 1948 ई. को हिमाचल प्रदेश का हिस्सा बन गई |

(iii) मेले, मंदिर, कला एवं संस्कृति -

मंदिर व मेले - भरमौर में 84 मन्दिरों का समूह है |

मिंजर मेला - मिंजर मेला साहिल वर्मन द्वारा शुरू किया गया ।मिंजर का अर्थ है - मक्की का सिट्टा जिसे रावी नदी में बहाया जाता है ।इसमें चम्बा के लक्ष्मीनारायण मन्दिर में पूजा की जाती है ।इस मेले को राजा प्रताप वर्मन द्वारा कांगड़ा शासक पर विजय का प्रतिक भी माना जाता है ।यह मेला अगस्त के महीने में चम्बा के चौगान मैदान पर लगता है |

सूही मेला - सूही मेला साहिल वर्मन दवारा शुरू किया गया था ।यह मेला अप्रैल महीने में लगता है ।यह महिलाओं और बच्चों के लिए भी मनाया जाता है ।साहिल वर्मन की पत्नी रानी नयना देवी की राज्य में पानी की आपूर्ति के लिए बलिदान देने पर यह मेला प्रतीक के रूप में मनाया जाता है |

यात्रा - फूल यात्रा पांगी के किलाड में अक्टूबर के महीने में होती है ।छत्तराड़ी यात्रा सितम्बर के महीने तथा भरमौर यात्रा अगस्त के महीने में होती है ।मणिमहेश यात्रा अगस्त-सितम्बर के महीने में होती है ।नवाला मेला गद्दी जनजाति द्वारा मनाया जाता है, जिसमें शिव की पूजा की जाती है |

कला - चम्बा की रुमाल कला सबसे अधिक प्रसिद्ध है ।चम्बा शैली की चित्रकला का उदय राजा उदय सिंह के समय में हुआ ।गुलेर से चम्बा आए निक्कू, छज्जू और हरकू इस शैली के मुख्य कलाकार थे ।चम्बा के रंगमहल, चंडी, लक्ष्मी नारायण मंदिर इसी शैली से बने हैं |

लोकनृत्य - झांझर और नाटी

गीत -कुञ्जु चंचलों, रंझु-फुल्मु, भुक्कु-गद्दी

नवोदय स्कूल - सरोल में

केन्द्रीय विश्वविद्यालय - सुरंगानी और करिया में

भाषा -चम्बायाली, भटयाती, चुराही, पंगवाली, भरमौरी |

किताबें -

मुक्त सर तारीख-ए-रियासत चम्बा - गरीब खान

एन्टीक्स ऑफ़ चम्बा - बी.सी.छाबड़ा |

(iv) अर्थव्यवस्था -

1. कृषि - चम्बा में 2010-11 ई. मक्की के अंतर्गत 27871 हेक्टेयर और गेहूँ के अंतर्गत 20801 हेक्टेयर कृषि भूमि थी ।वर्ष 2010-11 के दौरान चम्बा में 32946 मी. टनगेहूँ और 75503 मी. टन मक्की का उत्पादन हुआ ।चम्बा जिले में 14803 मी. टन सेब का उत्पादन वर्ष 2010-11 में हुआ |

2. पशुपालन -चम्बा जिले में 3,17,256 गाय और बैल, 3,16,565 भेड़ें,2,40,564 बकरियाँ सहित कुल 9,19,479 पशु 2007 तक थे ।चम्बा के सरोल में भेड़ प्रजनन केंद्र है ।चम्बा दुग्ध योजना 1978 में शुरु की गई |

3. जल विद्युत् योजना - चंबा जिले में चमेरा -I (540 MW) ,चमेरा-II(300 MW), बैरास्यूल (198 MW), हडसर (60 MW), भरमौर(45 MW ) जल विद्युत् परियोजनाएं स्थित है ।

(v) जननांकीय आंकड़े - चंबा जिले की जनसंख्या वर्ष 1901 ई. में 1,30,244 थी जो 1951 में बढ़कर 1,74,537 और 1971 में बढ़कर 2,51,203 हो गई ।चम्बा जिले का घनत्व 2011 में 80 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. हो गया ।चम्बा में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं ।चम्बा में 283 ग्राम पंचायतें और 7 पंचायत समितियाँ कार्यरत हैं ।वर्ष 2011 चम्बा की जन्म दर 18 और मृत्यु दर 8 थी ।चम्बा की 2011 में शहरी जनसंख्या 31,191 तथा ग्रामीण जनसंख्या 4,82,653(93%) थी ।2011 में चम्बा की जनसंख्या 5,18,844 जोकि 2001 की जनसंख्या (4,60,887) से 12.58%

(vi) चम्बा का स्थान -चम्बा का क्षेत्रफल 6528 वर्ग किमी. है ।चम्बा क्षेत्रफल में हिमाचल प्रदेश में दूसरे स्थान पर है ।चम्बा में 2259 किमी. लम्बी सड़कें हैं ।चम्बा वर्ष 2011-12 में सेब उत्पादन में 5वें स्थान पर, खुमानी उत्पादन में चौथे स्थान पर, अखरोट उत्पादन में दूसरे स्थान पर और गलगल उत्पादन में प्रथम स्थान पर था ।चम्बा जनसंख्या में 7वें स्थान पर, जनघनत्व में 9वें स्थान पर और साक्षरता में 12वेंस्थान पर है ।चम्बा लिंगानुपात में चौथे स्थान पर है ।चम्बा में वनाच्छादित क्षेत्रफल (2436 वर्ग किमी.) सर्वाधिक है ।चम्बा में सबसे अधिक भेड़ें और बकरियां पाई जाती है ।चम्बा में सर्वाधिक चरागाह है ।चम्बा शिशु लिंगानुपात में चौथे स्थान पर है ।चम्बा जिले में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या निवास करती है |



हिमाचल प्रदेश : चम्बा जिला

..
Himachal Pradesh
👇👇

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : शिमला

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : सिरमौर

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : सोलन

01-Jun-2025, 17:28
HP TGT Online Class

22-May-2025, 12:28
हिमाचल प्रदेश के जिले

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : बिलासपुर

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : मण्डी

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : ऊना

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : कुल्लू

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : किन्नौर

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : लाहौल-स्पीति

20-May-2024, 12:41
हिमाचल प्रदेश : काँगड़ा जिला

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश : आंदोलन

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश : ऐतिहासिक इमारतें व लेख

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश : प्राचीन नाम

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश : ऐतिहासिक नगर

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश : रियासतें और उनके संस्थापक

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश : ऐतिहासिक तिथियाँ

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश : आधुनिक इतिहास

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश : मध्यकालीन इतिहास

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश का प्राचीन इतिहास

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश का ऐतिहासिक स्त्रोत

4-April-2024, 16:23
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज ही के दिन (04 April 1905) आया था भूकंप

02-April-2024, 13:05
कच्चाथीवू द्वीप विवाद: विवरण जानें

1-April-2024, 12:46
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 अप्रैल 2024 को अपने 90वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है

1-April-2024, 07:42
1 अप्रैल का इतिहास : वायुसेना की स्थापना

29-March-2024, 16:16
29 मार्च का इतिहास, जब भड़की आजादी की चिंगारी

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश का भौगोलिक परिचय

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश मौसम और जलवायु

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश की मिट्टी

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश के ग्लेशियर

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश की झीलें

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश के चश्में व झरने

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश की घाटियाँ

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश की नदियाँ

28-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय दर्रे और जोत

27-March-2024, 12:28
हिमाचल प्रदेश : वर्षा, वनस्पति और जीव-जन्तु

27-March-2024, 12:23
हिमाचल की पर्वत शृंखलाएँ व चोटियाँ

27-March-2024, 12:20
हिमाचल की भौगोलिक स्थिति

26-March-2024, 11:43
New Parliament Related Questions : नई संसद भवन से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

26-March-2024, 07:19
चिपको आन्दोलन और गौरादेवी

26-March-2024, 06:05
26 March : बांग्लादेश का स्वाधीनता दिवस

24-March-2024, 02:19 pm
Himachal Pradesh One Liner Questions

21-March-2024, 07:13 am
Himachal Pradesh One Liner Questions

21-March-2024, 07:13 am
Himachal Pradesh History Multiple Choice Questions | General Knowledge Quiz


Our Magazines
Satellite Internet Technology An Overview Handout, Hindi and English Edition / सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी का एक संक्षिप्त विवरण - हैंडआउट, हिंदी और अंग्रेजी संस्करण
Vidya Bhaskar August 2025: विद्या भास्कर अगस्त 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar Aug 2024 to July 2025 PDF : विद्या भास्कर अगस्त 2024 से जुलाई 2025 One Liner डाउनलोड करें
Vidya Bhaskar May 2025: विद्या भास्कर मई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar June 2025: विद्या भास्कर जून 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar July 2025: विद्या भास्कर जुलाई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
All Magazine Editions - Vidya Bhaskar and Current Affairs Booster, Download Free PDF

Knowledge Center

More
..

HP TGT Online Class

01-Jun-2025, 17:28

HP TGT Online Class

01-Jun-2025, 17:28

Himachal Pradesh One Liner Questions

24-March-2024, 02:19 pm

Himachal Pradesh One Liner Questions

24-March-2024, 02:19 pm

Himachal Pradesh One Liner Questions

21-March-2024, 07:13 am

Himachal Pradesh One Liner Questions

21-March-2024, 07:13 am

Online Admission Enquiry