.. World Geography MCQs in hindi Seasonal, Westerly, Trade Winds/ मौसमी, पछवा, व्यापारिक पवने MCQs - Brijraj Institute
Payment Events & Activities Photo Gallery Newsletter
Online Enquiry

World Geography MCQs in hindi Seasonal, Westerly, Trade Winds/ मौसमी, पछवा, व्यापारिक पवने MCQs

/ Study / world-geography-winds-mcq


14-Nov-2025, 10:01 am     64 Views

World Geography MCQs in hindi Seasonal, Westerly, Trade Winds/ मौसमी, पछवा, व्यापारिक पवने MCQs

1. व्यापारिक हवाएँ (Trade winds) किन अक्षांशों से किन अक्षांशों की ओर बहती है?
(a) विषुवत रेखा से उष्ण कटिबन्ध की और
(b) उष्ण कटिबन्ध से ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर
(c) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर ✅
(d) उपर्युक्त सभी

2. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती है—
(a) पछुआ हवाएँ
(b) व्यापारिक पवने ✅
(c) मानसून पवनें
(d) समुद्री पवनें

3. व्यापारिक हवाएँ होती हैं
(a) नियमित व स्थिर ✅
(c) अंशतः अनियमित
(b) अनियमित
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

4. पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या कहलाती है?
(a) स्थानीय पवन
(b) सामाजिक पवन
(c) सनातनी पवन ✅
(d) ध्रुवीय पवन

5. उपोष्ण उच्च दाब से विषुवत रेखीय निम्न दाब दाब की ओर चलने वाली पवनें क्या कहलाती है ?
(a) व्यापारिक पवनें ✅
(c) ध्रुवीय पवनें
(b) पछुआ पवनें
(d) गरजता चालीसा

6. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ?
(a) विषुवतीय निम्न दाब से
(b) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
(c) उपोष्ण उच्च दाब से ✅
(d) ध्रुवीय उच्च दाब से

7. गरजती चालीसा, प्रचंड पचासा एवं चीखता साठा क्या है ?
(a) समुद्री तूफान
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें ✅
(c) उत्तरी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
(d) प्रशांत महासागरीय धाराएँ

8.दहाड़ता चालीसा क्या है ?
(a) 40° दक्षिणी अक्षांश की जलधारा
(b) 40° उत्तरी अक्षांश की जलधारा
(c) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास चलने वाली तेज हवा ✅
(d) इनमें से कोई नहीं

9. भयंकर पचासा चलते हैं
(a) 50° उत्तरी अक्षांश पर
(b) 50° दक्षिणी अक्षांश पर ✅
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) 50°N से 60° N के मध्य

10. चीखता साठा पवन प्रवाहित होती है
(a) 60° पूर्वी देशान्तर के निकट
(b) 60° पश्चिमी देशान्तर के निकट
(c) 60° उत्तरी अक्षांश के निकट
(d) 60° दक्षिणी अक्षांश के निकट ✅

11. मानसून शब्द का तात्पर्य है
(a) हवाओं का सदैव एक ओर ही बहना
(b) हवाओं का बहुत तेजी से बहना
(c) हवाओं का बहुत धीमी गति से बहना
(d) हवाओं के रूख का बदलना ✅

12. सं.रा.अ. के मध्य मैदानों पर चिनक हवाओं का क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) जाड़े का तापमान बढ़ जाता है
(b) गर्मी का तापमान कम हो जाता है। ✅
(c) समान तापमान रहता है
(d) तापमान पर कोई असर नहीं पड़ता है

13. आल्पस पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है ?
(a) सिरॉको
(b) चिनूक
(c) फॉन ✅
(d) खमसिन

14. अर्जेण्टीना के पम्पास क्षेत्र में उरूग्वे की ओर से प्रचण्ड वेग से चलने वाली ठंडी हवाओं को क्या कहा जाता है ?
(a) टपीरो
(b) हरमट्टन
(c) काराबुरान
(d) पैम्पीरा ✅

15. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से उतरनें वाली गर्म शुष्क एवं धूल भरी स्थानीय हवा निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?
(a) ब्रिक फील्डर
(b) नारवेस्टर ✅
(c) ट्रैमोण्टेन
(d) साण्टाअना

16. सं० रा० अमेरिका के पश्चिमी तट से प्रारम्भ होकर रॉकी पर्वत को पार करके उसके नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा किस नाम से जानी जाती है ?
(a) चिनूक ✅
(b) फॉन
(c) नार्दन
(d) साण्टाअना

17. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) खमसिन मिस्र
(b) चिनूक – चीन ✅
(c) सिरॉको – इटली
(d) गिबिली – लीबिया

18. यूरोप में जूरा पर्वत से जेनेवा झील की तरफ रात्रि में चलने वाली शीतल एवं शुष्क पवन को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) तालविण्ड
(b) सोलैनी
(c) मिस्टुड
(d) जोरान ✅

19. रॉकी पर्वत के पूर्वी ढालों पर उतरने वाली हवा को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में क्या कहा जाता है ?
(a) सिरोंको
(b) चिनूक ✅
(c) खमसिन
(d) हरिकेन

20. निम्न में से कौन ठंडी स्थानीय हवा है ?
(a) मिस्ट्रल
(b) बोरा
(c) पेम्पिरो
(d) उपर्युक्त सभी ✅

21. निम्नलिखित में से कौन-सी वायु स्विट्जरलैंड में उत्तरी आल्पस के विमुख ढाल पर बहती है ?
(a) फॉन ✅
(b) मिस्ट्रल
(c) सिरॉको
(d) चिनूक

22. चिनूक है एक
(a) स्थानीय हवा ✅
(b) सनातनी हवा
(c) स्थायी हवा
(d) समुद्री जलधारा

23. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) फोहन – आल्प्स पर्वत
(b) बोरा-पोलैंड ✅
(c) मिस्ट्रल- राइन घाटी
(d) खमसिन – मिस्र

24. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन इटली में ‘रक्त की वर्षा छाती है ?
(d) सिरॉको ✅
(a) चिनूक
(b) फॉन
(c) हरमट्टन

25. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन को ‘डाक्टर वायु’ भी कहा जाता है ?
(a) फॉन
(b) चिनूक
(c) हरमट्टन ✅
(d) सिरॉको

26. पछुआ हवाएँ वे हवाएँ हैं, जो बहती हैं
(a) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर
(b) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से पृथ्वी की ओर
(c) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दिशाओं में
(d) भूमध्य रेखा के 30°-60° उत्तर-दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य ✅

27. समुद्री समीर बहती है—
(a) दिन के समय
(b) रात के समय ✅
(c) दोनों समय
(d) मौसमी

28. वायुमण्डलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है
(a) गुरुत्व द्वारा
(b) पतनों द्वारा
(c) बादलों द्वारा
(d) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा ✅

29. निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म स्थानीय पवन कैलिफोर्निया में फल के बगीचों को काफी नुकसान पहुँचाती है ?
(a) जोण्डा
(b) सान्ताअना ✅
(c) नार्दर
(d) चिनूक

30. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन अफ्रीका में गिनी तट के लोगों को आर्द्र मौसम से राहत प्रदान करती है ?
(a) मिस्ट्रल
(b) हरमट्टन ✅
(c) खमसिन
(d) सिम्म

31. सहारा रेगिस्तान में शुष्क पवन ‘हरमट्टन उड़ती है
(a) उत्तर से दक्षिण की ओर
(b) दक्षिण से उत्तर की ओर
(c) पूर्व से पश्चिम की ओर ✅
(d) पश्चिम से पूर्व की ओर

32. व्यापारिक पवनों की परिघटना किस कारण से होती है?
(a) ऊष्मा का चालन
(b) ऊष्मा का संवहन ✅
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) ऊष्मा का विकिरण

33. डोलड्रम क्या है ?
(a) उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी ✅
(b) उष्णकटिबंधीय पवन विक्षेपण पट्टी
(d) उष्णकटिबंधीय न पवन पड़ी
(c) उपोष्ण कटिबंधीय पवन पट्टी

34. ‘सिरोको’ एक नाम किस अर्थ के लिए प्रयुक्त होता है ?
(a) एक स्थानीय पवन के लिए ✅
(b) एक ज्वालामुखी के लिए
(c) एक द्वीप के लिए
(d) एक महासागर के लिए

#HimachalPradesh
#HPRCA
#HPPSC
#OnlineExam
#HPRajyaChayanAayog


World Geography MCQs in hindi Seasonal, Westerly, Trade Winds/ मौसमी, पछवा, व्यापारिक पवने MCQs

..
India
Geography 👇👇

17-Nov-2025, 03:23 pm
List of countries with National flags, Capitals, Phone codes, Top Level Domain

17-Nov-2025, 11:40 am
World Geography MCQs in hindi Cyclone and Anticyclone / चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात MCQs

04-Oct-2025, 04:20 pm
World Geography MCQs in hindi / विश्व के महाद्वीप से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ

04-Oct-2025, 04:20 pm
Geography MCQs in Hindi / अक्षांश-देशांतर MCQs


Our Magazines
Vidya Bhaskar November 2024 to October 2025 PDF : विद्या भास्कर नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 One Liner डाउनलोड करें
Vidya Bhaskar September 2025: विद्या भास्कर सितम्बर 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Satellite Internet Technology An Overview Handout, Hindi and English Edition / सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी का एक संक्षिप्त विवरण - हैंडआउट, हिंदी और अंग्रेजी संस्करण
Vidya Bhaskar August 2025: विद्या भास्कर अगस्त 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar Aug 2024 to July 2025 PDF : विद्या भास्कर अगस्त 2024 से जुलाई 2025 One Liner डाउनलोड करें
Vidya Bhaskar May 2025: विद्या भास्कर मई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar June 2025: विद्या भास्कर जून 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar July 2025: विद्या भास्कर जुलाई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
All Magazine Editions - Vidya Bhaskar and Current Affairs Booster, Download Free PDF

Knowledge Center

More
..

Rabi and Kharif Crops

30-Oct-2025, 02:25 pm

Rabi and Kharif Crops

30-Oct-2025, 02:25 pm

Coding Decoding in Hindi

25-Oct-2025, 03:10 pm

Coding Decoding in Hindi

25-Oct-2025, 03:10 pm

Nobel Prize 2025 Important MCQs

17-Oct-2025, 05:35 am

Nobel Prize 2025 Important MCQs

17-Oct-2025, 05:35 am

HP TGT Online Class

01-Jun-2025, 17:28

HP TGT Online Class

01-Jun-2025, 17:28

Himachal Pradesh One Liner Questions

24-March-2024, 02:19 pm

Himachal Pradesh One Liner Questions

24-March-2024, 02:19 pm

Himachal Pradesh One Liner Questions

21-March-2024, 07:13 am

Himachal Pradesh One Liner Questions

21-March-2024, 07:13 am

Online Admission Enquiry