हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था : उद्योग खनिज
/ Study / industry
हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था |
1. कृषि व बागवानी |
2. पशुपालन |
3. परिवहन, यातायात |
4. उद्योग खनिज |
5. प्रयटन, होटल |
6. सिंचाई व परियोजनाएं |
7. ऊर्जा संसाधन |
8. पंचायती राज |
9. कल्याणकारी योजनाएँ |
1. उद्योग - हिमाचल प्रदेश में 2012 तक 38,707 औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित थी जिसमें 15,990 करोड़ रुपये का पूँजी निवेश था ।यह उद्योग लगभग 2,66,118 लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं ।सर्वाधिक लघु उद्योग काँगड़ा जिले में तथा सर्वाधिक बड़े उद्योग व फैक्ट्रियां सोलन जिले में स्थित हैं | राज्य में 2012 41 औद्योगिक बस्तियाँ (Industrial Area) और 15 औद्योगिक एस्टेट्स की स्थापना की गई थी ।हिमाचल प्रदेश में 2008 से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।हिमाचल प्रदेश में सबसे कम उद्योगों वाला जिला लाहौल-स्पीति है ।हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर बद्दी (सोलन) है |
(i) प्रमुख उद्योग -
1. सीमेंट उद्योग - हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उद्योग सर्वप्रथम सी. सी. आई. सीमेंट उद्योग, राजवन (सिरमौर) 1980 में स्थापित किया गया ।बिलासपुर के बरमाणा में 1984 ई में A.C.C. सीमेंट प्लांट स्थापित किया गया ।सोलन के दाड़लाघाट में 1995 ई. में अम्बुजा प्लांट स्थापित किया गया ।इनके अलावा सुंदरनगर (मण्डी), गुम्मा (शिमला), अलसींडी (मण्डी) में सीमेंट प्लांट है |
2. रेशम उद्योग - वर्ष 2012-13 में हिमाचल प्रदेश में 179.55 टन रेशम के ककून और 22.45 मीट्रिक टन कच्चे रेशम का उत्पादन किया गया |
3. बिरोजा उद्योग - सिरमौर के नाहन और बिलासपुर के रघुनाथपुरा में बिरोजा फैक्टरी है |
4. बन्दूक उद्योग - मण्डी और नाहन में बन्दूक बनाने का कारखाना है |
5. उर्वरक उद्योग - खाद और उर्वरक बनाने का कारखाना सोलन के मझौली में स्थित है |
6. अन्य उद्योग - मोहन मीकिंग ब्रूरी शराब बनाने का कारखाना सोलन में है ।हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा मुर्गीपालन केंद्र पिजेहरा (सोलन) में है | मेहतपुर (ऊना) में देशी शराब संयंत्र है ।मेहतपुर ऊना का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है ।टी.वी. निर्माण कार्य सोलन में किया जाता है ।परवाणू और पौंटा साहिब में थर्मामीटर और माइक्रोस्कोप बनाए जाते हैं ।परवाणू में फल प्रसंस्करण उद्योग है ।
(ii) HP GICL (HP General Industry Corporation Limited) - इसकी स्थापना 1988 ई. में की गई ।इसके अंतर्गत मेहतपुर (ऊना), परवाणू (सोलन) में देशी शराब; नूरपुर (काँगड़ा) रेशम मिल, बिलासपुर में खनन और लकड़ी के समान की फैक्टरी स्थित है |
o HPMC (HP Horticulture Produce Marketing & Processing Corporation Ltd) की स्थापना 1974 ई. में की गई ।
oवूलफैड (HP State Wool Procurement & Marketing Federation Ltd.) की स्थापना 1988 ई. में की गई |
oहिम बुनकर (HP State Handloom & Handicraftweavers Apex Co-operative Society Limited) की स्थापना 1984 ई. में की गई |
oHP State Electronics Development Corporation (HPSEDC) Ltd. की स्थापना 1984 ई. में की गई |
2. खनिज -
(i) नमक की खानें - मण्डी जिले के गुम्मा और द्रंग में चट्टानी नमक की खानें हैं ।वर्ष 2010-11 में 1200 मीट्रिक टन नमक का उत्पादन हुआ |
(ii) प्राकृतिक गैस - ज्वालामुखी (काँगड़ा), स्वारघाट (बिलासपुर, रामशहर (सोलन) में प्राकृतिक गैस के भण्डारों का पता चला है |
(iii) सिरमौर में चूने के पत्थर, बेराइट और जिप्सम के भण्डार हैं |
(iv) शिमला के तारा देवी में पाइराइट के भण्डार हैं |
(v) बिलासपुर के कोठीपुरा में डोलोमाइट के भण्डार हैं |
(vi) जिप्सम के भण्डार सोलन के कुठार, सिरमौर के कोड़गा, भरली क्षेत्र में पाए जाते हैं |
(vii) हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2011-12 में 125 लाख टन लाइमस्टोन, 13 लाख टन बजरी, 16 लाख टन रेत, 22 हजार टन स्लेट का खनन हुआ है |
♻ हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 8,39,007 लोग दर्ज (2011-12) है ।सर्वाधिक लोग काँगड़ा जिले (1,85,951) में दर्ज है |

हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था : उद्योग खनिज
Himachal Pradesh | |
Update About | हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था : उद्योग खनिज |