Constitutional Amendment Important MCQs / संविधान संशोधन से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ
/ Study / important-mcq-related-to-constitutional-amendment
24-Oct-2025, 12:20 am 259 Views
संविधान संशोधन से सम्बंधित प्रश्न is very important topic of Indian Polity / Indian Constituion (भारतीय राजव्यवस्था / भारतीय संविधान ) in the exam point . We are going to share 75 + Multiple Choice Questions in this post. Complete the all practice set of this topic GK questions of this post “POLITICAL MCQ IN HINDI SET-8 / संविधान संशोधन से सम्बंधित प्रश्न are very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.
1. संविधान के किस भाग एवं अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है ?
(a) भाग-1, अनुक्रमांक-3
(b) भाग-VIII, अनुक्रमांक-239
(c) भाग-XVI, अनुक्रमांक-336
(d) भाग-XX, अनुक्रमांक-368
सही उत्तर : (d) भाग-XX, अनुक्रमांक-368
2.भारतीय संविधान में संशोधन होता है
(a) धारा 361 के अनुसार
(c) धारा 386 के अनुसार
(b) धारा 368 के अनुसार
(d) धारा 390 के अनुसार
सही उत्तर : (b) धारा 368 के अनुसार
3. भारतीय संविधान की कौन-सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है ?
(a) संसदीय प्रणाली
(c) संविधान संशोधन
(b) मूल अधिकार
(d) मूल कर्त्तव्य
सही उत्तर : (c) संविधान संशोधन
4. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
सही उत्तर : (b) 3
5. संविधान संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम कहाँ प्रस्तुत किया जाता है ?
(a) संसद
(b) राज्यसभा
(c) लोकसभा
(d) राज्य विधानमण्डल
सही उत्तर : (a) संसद
6.संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है—
(a) केवल लोक सभा में
(b) केवल राज्य सभा में
(c) केवल राज्य विधान सभाओं में
(d) संसद के किसी एक सदन में
सही उत्तर : (d) संसद के किसी एक सदन में
7.संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है ?
(a) साधारण बहुमत
(b) दो तिहाई बहुमत
(c) दो तिहाई बहुमत एवं राज्यों का अनुमोदन
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
सही उत्तर : (a) साधारण बहुमत
8. भारतीय संविधान की अधिकांश भाग संशोधित किया जा सकता
(a) राज्यों की सहमति से संसद के द्वारा
(b) अकेले संसद के द्वारा
(c) अकेले राज्यों की व्यवस्थापिकाओं द्वारा
(d) अकेले राष्ट्रपति द्वारा
सही उत्तर : (b) अकेले संसद के द्वारा
9.क्या राज्य विधान मंडल संविधान संशोधन प्रक्रिया को प्रारम्भ कर सकता है ?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) यदि मामला राज्य के हितों से सम्बन्धित हो
(d) यदि राष्ट्रपति ऐसा करने की आज्ञा प्रदान करें
सही उत्तर : (b) नहीं
10. संविधान में संशोधन नहीं किए जा सकते हैं
(a) लोकसभा व राज्यसभा के साधारण बहुमत से
(b) संसद सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से
(c) संसद सदस्यों के दो-तिहाई व राज्यों के एक तिहाई बहुमत से
(d) जनमत संग्रह से
सही उत्तर : (d) जनमत संग्रह से
11. भारत के संविधान में प्रथम संशोधन कब किया गया ?
(a) 1950 ई०
(b) 1951 ई०
(c) 1955 ई०
(d) 1958 ई०
सही उत्तर : (b) 1951 ई०
12. प्रथम संवैधानिक संशोधन अधिनियम कब बना?
(a) 1950 ई०
(b) 1951 ई०
(c) 1952 ई०
(d) 1955 ई०
सही उत्तर : (b) 1951 ई०
13. प्रथम संवैधानिक संशोधन अधिनियम किससे संबंधित था ?
(a) देश की सुरक्षा से
(b) भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से
(c) कुछ राज्यों के कृषि भूमि सुधार से
(d) स्थानीय स्वायत्त शासन से
सही उत्तर : (c) कुछ राज्यों के कृषि भूमि सुधार से
14. भूतकालिक प्रभाव से लागू होनेवाला अपनी तरह का पहला संविधान संशोधन अधिनियम कौन-सा है ?
(a) 5वाँ
(b) 8वाँ
(c) 10वाँ
(d) 13वाँ
सही उत्तर : (c) 10वाँ
15. किस संविधान संशोधन द्वारा यह व्यवस्था की गई कि राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के चुनाव को इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती है कि निर्वाचक मंडल अपूर्ण है ?
(a) 9वाँ संशोधन
(c) 12वाँ संशोधन
(b) 11वाँ संशोधन
(c) 14वाँ संशोधन
सही उत्तर : (b) 11वाँ संशोधन
16. किस संविधान संशोधन द्वारा यह व्यवस्था की गई कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना आवश्यक नहीं है ?
(a) 11वाँ
(b) 12 वा
(c) 14 वा
(d) 18 वा
सही उत्तर : (a) 11वाँ
17. किस संशोधन द्वारा नगालैंड को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ?
(a) 12 वा
(b) 13 वा
(c) 14 वा
(d) 36 वा
सही उत्तर : (b) 13 वा
18. किस संविधान संशोधन द्वारा पंजाब राज्य को पुनर्गठित करके पंजाब तथा हरियाणा राज्य एवं चण्डीगढ़ केन्द्रशासित प्रदेश की स्थापना की गई ?
(a) 14वाँ
(b) 18 वा
(c) 22 वा
(d) 35 वा
सही उत्तर : (b) 18 वा
19. संविधान की आठवीं अनुसूची में सिन्धी भाषा को किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शामिल किया गया ?
(a) 15 वा
(b) 21 वा
(c) 24 वा
(d) 31 वा
सही उत्तर : (b) 21 वा
20. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा मेघालय राज्य की स्थापना की गई ?
(a) 18 वा
(b) 22 वा
(c) 36 वा
(d) 44 वा
सही उत्तर : (c) 22 वा
21. संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया ?
(a) 42वाँ
(b) 24वाँ
(c) 44वाँ
(d) 45वाँ
सही उत्तर : (b) 24वाँ
22. देशी नरेशों के प्रिवीपसों और विशेषाधिकारों को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया
(a) 24वाँ
(b) 26 वा
(c) 27वाँ
(d) 30वाँ
सही उत्तर : (b) 26 वा
23. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा सीटों की अधिकतम संख्या 545 निर्धारित की गई ?
(a) 30 वा
(b) 31वाँ
(c) 32वाँ
(d) 33वाँ
सही उत्तर : (b) 31वाँ
24. सिक्किम को भारतीय संघ के सह राज्य का दर्जा किस संशोधन द्वारा प्रदान किया गया ?
(a) 32वें
(b) 34वें
(c) 35वें
(d) 36वें
सही उत्तर : (c) 35वें
25. सिक्किम को पूर्णतः राज्य का दर्जा किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा दिया गया ?
(a) 35वें
(b) 36वें
(c) 53वें
(d) 22वें
सही उत्तर : (b) 36वें
26. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई ?
(a) 41वाँ
(b) 42बाँ
(c) 43 वा
(d) 44वाँ
सही उत्तर : (a) 41वाँ
27. निम्न में से कौन सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान माना जाता है ?
(a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम 1956
(b) 24वा संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(c) 42वा संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44वा संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
सही उत्तर : (c) 42वा संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
28. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ तथा ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द जोड़े गए
(a) 24वें संशोधन द्वारा
(b) 25वें संशोधन द्वारा
(c) 42वें संशोधन द्वारा
(d) 4वे संशोधन द्वारा
सही उत्तर : (c) 42वें संशोधन द्वारा
29. शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाया गया ?
(a) 24वाँ
(b) 36 वाँ
(c) 42वाँ
(d) 44वाँ
सही उत्तर : (c) 42वाँ
30. भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया ?
(a) 41वें संशोधन
(b) 42वें संशोधन
(c) 43वें संशोधन
(d) 44वें संशोधन
सही उत्तर : (b) 42वें संशोधन
31. किस संविधान संशोधन द्वारा किन्हीं विशेष परिस्थितियों में नीति निर्देशक सिद्धान्तों को मूल अधिकारों के ऊपर अधिक महत्व देने का प्रावधान है?
(a) 24 थें
(b) 42वें
(c) 44वें
(d) 16वें
सही उत्तर : (b) 42वें
32. संविधान की प्रस्तावना को निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन के अन्तर्गत संशोधित किया गया ?
(a) 31वें
(b) 34वें
(c) 42वें
(d) 44वें
सही उत्तर : (c) 42वें
33. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ तथा ‘राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता’ वाक्यांश किस संशोधन द्वारा समाविष्ट किया गया ?
(a) 40वें
(c) 44वें
(b) 42वें
(d) 52वें
सही उत्तर : (b) 42वें
34. 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम (1976 ई०) निम्नलिखित में से किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया था ?
(a) स्वर्ण सिंह समिति
(c) एल० एम० सिंघवी समिति
(b) सरकारिया आयोग
(d) हुकुम सिंह समिति
सही उत्तर : (a) स्वर्ण सिंह समिति
35. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई मामला मंत्रिपरिषद् के द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ?
(a) 41वाँ
(b) 42 वाँ
(c) 43वाँ
(d) 52 वाँ
सही उत्तर : (b) 42 वाँ
36. निम्नलिखित में से संविधान के किस संशोधन के द्वारा यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि भारत का राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् द्वारा दिये गए परामर्श को मानने बाध्य है ?
(a) 42 वाँ
(b) 38 वाँ
(c) 25 वाँ
(d) 44 वाँ
सही उत्तर : (a) 42 वाँ
37. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया ?
(a) 42 वाँ
(b) 43वाँ
(c) 44वाँ
(d) 45वाँ
सही उत्तर : (a) 42 वाँ
38. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा ‘वन’ को राज्य सूची से समवर्ती सूची में अन्तःस्थापित किया गया ?
(a) 40 वाँ
(b) 42वीं
(c) 43वाँ
(d) 44 वाँ
सही उत्तर : (b) 42वीं
39. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया
(a) संघीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित
(b) अन्तर्राज्जीय परिषद् के निर्माण
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (c) मौलिक कर्तव्य
40. किस संशोधन से समाजवादी, धर्मनिरपेक्षता तथा राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गए थे?
(a) 42वाँ संशोधन
(b) 44वाँ संशोधन
(c) 52वाँ संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (a) 42वाँ संशोधन
41. किस सविधान संशोधन अधिनियम द्वारा स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों की संख्या को 7 से घटाकर 6 किया गया ?
(a) 42वाँ संशोधन
(b) 43वाँ संशोधन
(c) 44वाँ संशोधन
(d) 45वाँ संशोधन
सही उत्तर : (c) 44वाँ संशोधन
42. संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से निकाल दिया गया है ?
(a) 24वें संशोधन
(b) 42वे संशोधन
(c) 44वें संशोधन
(d) 48वें संशोधन
सही उत्तर : (c) 44वें संशोधन
43. भारतीय न्यायपालिका की शक्तियों को सर्वाधिक क्षति 42वे संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा पहुँचायी गई थी। न्यायपालिका की गरिमा को पुनर्स्थापित करने की दृष्टि से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम पारित किया गया ?
(b) 44वाँ
(c) 43 वाँ
(c) 43 वाँ – 44 वाँ
(d) 48 वाँ
सही उत्तर : (c) 43 वाँ – 44 वाँ
44. ‘राष्ट्रपति’ मंत्रिपरिषद् से उसके द्वारा दी गई सलाह पर पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति एसे पुनर्विचार के बाद दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा यह उपबन्ध निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारतीय संविधान में अन्तःस्थापित किया गया है ?
(a) 38वें संशोधन द्वारा
(b) 42वें संशोधन द्वारा
(c) 44वें संशोधन द्वारा
(d) 52वें संशोधन द्वारा
सही उत्तर : (c) 44वें संशोधन द्वारा
45. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा के कार्यकाल को 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया ?
(b) 43वें
(c) 44वें
(a) 42वें
(d) 45वे
सही उत्तर : (c) 44वें
46. 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम की अनेक आपत्तिजनक अंशों को रद्द करने के लिए कौन-सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम पारित किया गया ?
(d) 46 वाँ
(a) 43 वाँ
(b) 44वाँ
(c) 45 वाँ
सही उत्तर : (b) 44वाँ
47. किस संविधान संशोधन के माध्यम से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभाध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री के निर्वाचन को सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में चुनौती देने के अधिकार को समाप्त किया गया था ?
(a) 36वें
(b) 37वें
(c) 38वें
(d) 39वें
सही उत्तर : (d) 39वें
48. दल बदल निरोधक कानून किस संविधान संशोधन विधेयक से संबंधित है ?
(a) 51 वाँ
(b) 52 वाँ
(c) 53 वाँ
(d) 54 वाँ
सही उत्तर : (b) 52 वाँ
49 . निम्नलिखित में से किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया ?
(a) 55 वाँ
(b) 52 वाँ
(c) 53 वाँ
(d) 54 वाँ
सही उत्तर : (c) 53 वाँ
50. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ?
(a) 36at
(b) 53af
(c) 55वीं
(d) 56af
सही उत्तर : (c) 55वीं
51. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा गोवा को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ?
(a) 36वाँ
(b) 53वाँ
(c) 55वाँ
(d) 56वाँ
सही उत्तर : (d) 56वाँ
52. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष की गई ?
(a) 61वाँ
(b) 63वाँ
(c) 60at
(d) 64वीं
सही उत्तर : (a) 61वाँ
53. 74वें संविधान संशोधन का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस संस्था से है ?
(a) ग्राम पंचायत
(b) नगर पालिकाएँ
(c) जिला परिषद्
(d) कृषि उत्पाद बाजार समितियाँ
सही उत्तर : (b) नगर पालिकाएँ
54. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा एक संशोधन संघ शासित प्रदेश दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपरिवर्तित करता है ?
(d) 74 वाँ संशोधन
(a) 69 वाँ संशोधन
(c) 73 वाँ संशोधन
(b) 70 वाँ संशोधन
सही उत्तर : (a) 69 वाँ संशोधन
55. किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली तथा संघ शासित क्षेत्र पुडुचेरी (पाण्डिचेरी) के विधान सभा सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल करने का प्रावधान किया गया ?
(a) 69वें
(b) 70वें
(c) 71वें
(d) 73वें
सही उत्तर : (a) 69वें
56. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा संविधान की आठवीं अनुसूची में तीन भाषाओं मणिपुरी, नेपाली और कोंकणी को शामिल किया गया ?
(a) 21वें
(b) 52वें
(c) 71वें
(d) 97वें
सही उत्तर : (c) 71वें
57. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक दर्जा दिया था ?
(a) 73वाँ
(b) 74वाँ
(c) 71वाँ
(d) 72वाँ
सही उत्तर : (b) 74वाँ
58. निम्नलिखित में से संविधान का वह कौन-सा संशोधन है जिसके अनुसार महिलाओं के लिए नगरपालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों में एक तिहाई सीटों के आरक्षण की व्यवस्था की गई है ?
(a) 73वाँ और 74वाँ संशोधन
(c) 72वाँ और 73वाँ
(d) 74वाँ और 75वाँ संशोधन
(b) 82वाँ और 83वाँ संशोधन
सही उत्तर : (a) 73वाँ और 74वाँ संशोधन
59. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा तथा विधान सभाओं की सीटों की संख्या में वर्ष 2026 तक कोई परिवर्तन न करने का प्रावधान किया गया है ?
(a) 83वाँ
(b) 84वाँ
(c) 86वाँ
(d) 92वाँ
सही उत्तर : (b) 84वाँ
60. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार को मूल अधिकार बनाया गया है?
(a) 84वाँ
(b) 86वाँ
c) 92वाँ
(d) 100वाँ
सही उत्तर : (b) 86वाँ
61. निम्नलिखित में से कौन-से संशोधन के पश्चात बोडो और डोगरी भाषाएँ आठवीं अनुसूची में शामिल की गई थी ?
(a) 91 वाँ संशोधन
(b) 92 वाँ संशोधन
(c) 81 वाँ संशोधन
(d) 85 वाँ संशोधन
सही उत्तर : (b) 92 वाँ संशोधन
62. भारतीय संविधान के संशोधनों में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सीमित करता है ?
(a) 78वाँ संशोधन
(b) 91वाँ संशोधन
(c) 90वाँ संशोधन
(d) 92वाँ संशोधन
सही उत्तर : (b) 91वाँ संशोधन
63. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा अनुसूचित जनजातियों हेतु एक पृथक् राष्ट्रीय आयोग की स्थापना का प्रावधान किया गया है ?
(a) 86वाँ
(b) 89वाँ
(c) 91वाँ
(d) 92वाँ
सही उत्तर : (b) 89वाँ
64. निम्न संवैधानिक संशोधनों में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित है ?
(a) 6ठा और 22वाँ
(b) 13वाँ और 38वाँ
(d) 11वाँ और 42वाँ
(c) 7वाँ और 31वाँ
सही उत्तर : (c) 7वाँ और 31वाँ
65. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किये जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ?
(a) 39वाँ
(b) 40वाँ
(c) 42वाँ
(d) 44वाँ
सही उत्तर : (d) 44वाँ
66. संविधान का 93वाँ संशोधन विधेयक (Bill) संबंधित है
(a) सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने में
(b) 6 और 14 वर्ष की बीच की आयु के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
(c) सरकारी भर्तियों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत पदों के आरक्षण से
(d) हाल ही में गठित राज्यों को और अधिक संसदीय स्थानों के आवंटन से
सही उत्तर : (b) 6 और 14 वर्ष की बीच की आयु के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
67 . 42वाँ संविधान संशोधन विधेयक संबंधित है
(a) नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों से
(b) सम्पत्ति के अधिकार से
(c) 42वें संविधान संशोधन अधिनियम से
(d) राज्यपाल के विवेकाधिकार से
सही उत्तर : (a) नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों से
68. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है?
(b) 42वें संशोधन अधिनियम
(a) 32वें संशोधन अधिनियम
(c) 15वें संशोधन अधिनियम
(d) 46वें संशोधन अधिनियम
सही उत्तर : (b) 42वें संशोधन अधिनियम
69. भारत के संविधान में नवीं अनुसूची किस संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ी गई ?
(a) तीसरा संशोधन अधिनियम
(b) चौथा संशोधन अधिनियम
(d) छठा संशोधन अधिनियम
(c) पहला संशोधन अधिनियम
सही उत्तर : (c) पहला संशोधन अधिनियम
70. 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है ?
(a) 607
(b) 1206
(c) 1410
(d) 1500
सही उत्तर : (b) 1206
71. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा निम्नलिखित अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया
(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(b) संवैधानिक उपचार
(c) सम्पत्ति
(d) धर्म की स्वतंत्रता
सही उत्तर : (c) सम्पत्ति
72. संविधान के किस संशोधन द्वारा केंद्रीय मंत्रियों की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत पर समिति कर दी गई है ?
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) 91वाँ संशोधन
(c) 90वाँ संशोधन
(b) 92वाँ संशोधन
सही उत्तर : (a) 91वाँ संशोधन
73. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक के अन्तर्गत भारत के संविधान की आठवी अनुसूची में चार भाषाएँ जोड़ी गईं, जिनसे उनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई ?
(a) संविधान (नब्बेवा सशोधन) अधिनियम
(b) संविधान (बायानवेवा संशोधन) अधिनियम
(c) संविधान (तिरानवेवा सशोधन) अधिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (b) संविधान (बायानवेवा संशोधन) अधिनियम
74 . निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केन्द्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद् का आकार क्रमश: लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा ?
(a) 91वा
(b) 93वा
(c) 95वा
(d) 97वां
सही उत्तर : (a) 91वा
75. 104वां संविधान संशोधन विधेयक किससे सम्बन्धित था ?
(a) कुछ राज्यों में विधान परिषद के उत्सादन से
(b) भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए द्वैध नागरिकता आरम्भ करने से
(c) निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा प्रदान करने से
(d) केन्द्र सरकार के अधीन नौकरियों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए कोटा प्रदान करने से
सही उत्तर : (c) निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा प्रदान करने से
76. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए < br>1 भारत के संविधान में 76वें संशोधन के अन्तर्गत राज्य द्वारा 6-14 वर्षों के वर्ग के बच्चों को निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना आयु मूल अधिकार बनाया गया।
2. सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों तक में कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने का प्रावधान है।
3. शिक्षा भारत के संविधान के 42वें संशोधन, 1976 ई० द्वारा समवर्ती सूची में सम्मिलित की गई।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही है ?
(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3
सही उत्तर : (c) केवल 2 तथा 3
77. कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है ?
(a) छठा और बाइसवाँ
(c) सातवाँ और इक्तीसवाँ
(b) तेरहवाँ और अड़तीसवाँ
(d) ग्यारहवां और बयालीसवाँ
सही उत्तर : (c) सातवाँ और इक्तीसवाँ
78. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A नागरिकों के मौलिक कर्तव्य से सम्बन्धित है। किस संविधान संशोधन से इसे लाया गया ?
(a) 46वाँ संशोधन
(c) 71वाँ संशोधन
(b) 42वाँ संशोधन
(d) 73वाँ संशोधन
सही उत्तर : (b) 42वाँ संशोधन
79. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा संशोधन पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है ?
(a) 71 वाँ संशोधन
(b) 72 वाँ संशोधन
(c) 73 वाँ संशोधन
(d) 75 वाँ
सही उत्तर : (c) 73 वाँ संशोधन
80. भारतीय संघ से किसी राज्य के पृथक होने को प्रतिबन्धित किया गया है—
(a) संविधान के 35वें संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा
(b) संविधान के 29वें संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा
(c) संविधान के 22वें संशोधन अधिनियम, 1969 द्वारा
(d) संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा
सही उत्तर : (d) संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा
81. संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति ‘सहमति देनी होगी’ शब्द से स्थानापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई ?
(a) 24 वाँ संशोधन
(c) 44वाँ संशोधन
(b) 42 वाँ संशोधन
(d) 23 वाँ संशोधन
सही उत्तर : (a) 24 वाँ संशोधन
82. किस संविधान संशोधन एक्टू के तहत मतदाताओं की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
(a) 61वें
(b) 62वें
(c) 63वें
(d) 64वें
सही उत्तर : (a) 61वें
83. किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया ?
(a) 23वाँ
(b) 26वाँ
(c) 27वाँ
(d) 28वाँ
सही उत्तर : (b) 26वाँ
84. भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं ?
(a) 24वें
(b) 25वें
(c) 41वें
(d) 42वें
सही उत्तर : (d) 42वें
85. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है—
(a) राज्य विधान सभाओं द्वारा एक साथ मिलकर
(b) अकेली संसद द्वारा
(c) संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा
(d) आधे राज्यों द्वारा सपुष्टि किए जाने पर ही
सही उत्तर : (b) अकेली संसद द्वारा
86. वर्ष 2012 का 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम किस विषय से संबंधित है ?
(a) 14 वर्ष की आयु तक के बच्चे की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा से
(b) सहकारी समितियों (co-operative Societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप से
(c) आतंकवाद को खत्म करने के उपायों से
(d) भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोक पाल के प्रावधान से
सही उत्तर : (b) सहकारी समितियों (co-operative Societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप से
#HimachalPradesh
#HPRCA
#HPPSC
#OnlineExam
#HPRajyaChayanAayog
1. संविधान के किस भाग एवं अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है ?
(a) भाग-1, अनुक्रमांक-3
(b) भाग-VIII, अनुक्रमांक-239
(c) भाग-XVI, अनुक्रमांक-336
(d) भाग-XX, अनुक्रमांक-368
सही उत्तर : (d) भाग-XX, अनुक्रमांक-368
2.भारतीय संविधान में संशोधन होता है
(a) धारा 361 के अनुसार
(c) धारा 386 के अनुसार
(b) धारा 368 के अनुसार
(d) धारा 390 के अनुसार
सही उत्तर : (b) धारा 368 के अनुसार
3. भारतीय संविधान की कौन-सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है ?
(a) संसदीय प्रणाली
(c) संविधान संशोधन
(b) मूल अधिकार
(d) मूल कर्त्तव्य
सही उत्तर : (c) संविधान संशोधन
4. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
सही उत्तर : (b) 3
5. संविधान संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम कहाँ प्रस्तुत किया जाता है ?
(a) संसद
(b) राज्यसभा
(c) लोकसभा
(d) राज्य विधानमण्डल
सही उत्तर : (a) संसद
6.संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है—
(a) केवल लोक सभा में
(b) केवल राज्य सभा में
(c) केवल राज्य विधान सभाओं में
(d) संसद के किसी एक सदन में
सही उत्तर : (d) संसद के किसी एक सदन में
7.संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है ?
(a) साधारण बहुमत
(b) दो तिहाई बहुमत
(c) दो तिहाई बहुमत एवं राज्यों का अनुमोदन
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
सही उत्तर : (a) साधारण बहुमत
8. भारतीय संविधान की अधिकांश भाग संशोधित किया जा सकता
(a) राज्यों की सहमति से संसद के द्वारा
(b) अकेले संसद के द्वारा
(c) अकेले राज्यों की व्यवस्थापिकाओं द्वारा
(d) अकेले राष्ट्रपति द्वारा
सही उत्तर : (b) अकेले संसद के द्वारा
9.क्या राज्य विधान मंडल संविधान संशोधन प्रक्रिया को प्रारम्भ कर सकता है ?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) यदि मामला राज्य के हितों से सम्बन्धित हो
(d) यदि राष्ट्रपति ऐसा करने की आज्ञा प्रदान करें
सही उत्तर : (b) नहीं
10. संविधान में संशोधन नहीं किए जा सकते हैं
(a) लोकसभा व राज्यसभा के साधारण बहुमत से
(b) संसद सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से
(c) संसद सदस्यों के दो-तिहाई व राज्यों के एक तिहाई बहुमत से
(d) जनमत संग्रह से
सही उत्तर : (d) जनमत संग्रह से
11. भारत के संविधान में प्रथम संशोधन कब किया गया ?
(a) 1950 ई०
(b) 1951 ई०
(c) 1955 ई०
(d) 1958 ई०
सही उत्तर : (b) 1951 ई०
12. प्रथम संवैधानिक संशोधन अधिनियम कब बना?
(a) 1950 ई०
(b) 1951 ई०
(c) 1952 ई०
(d) 1955 ई०
सही उत्तर : (b) 1951 ई०
13. प्रथम संवैधानिक संशोधन अधिनियम किससे संबंधित था ?
(a) देश की सुरक्षा से
(b) भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से
(c) कुछ राज्यों के कृषि भूमि सुधार से
(d) स्थानीय स्वायत्त शासन से
सही उत्तर : (c) कुछ राज्यों के कृषि भूमि सुधार से
14. भूतकालिक प्रभाव से लागू होनेवाला अपनी तरह का पहला संविधान संशोधन अधिनियम कौन-सा है ?
(a) 5वाँ
(b) 8वाँ
(c) 10वाँ
(d) 13वाँ
सही उत्तर : (c) 10वाँ
15. किस संविधान संशोधन द्वारा यह व्यवस्था की गई कि राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के चुनाव को इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती है कि निर्वाचक मंडल अपूर्ण है ?
(a) 9वाँ संशोधन
(c) 12वाँ संशोधन
(b) 11वाँ संशोधन
(c) 14वाँ संशोधन
सही उत्तर : (b) 11वाँ संशोधन
16. किस संविधान संशोधन द्वारा यह व्यवस्था की गई कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना आवश्यक नहीं है ?
(a) 11वाँ
(b) 12 वा
(c) 14 वा
(d) 18 वा
सही उत्तर : (a) 11वाँ
17. किस संशोधन द्वारा नगालैंड को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ?
(a) 12 वा
(b) 13 वा
(c) 14 वा
(d) 36 वा
सही उत्तर : (b) 13 वा
18. किस संविधान संशोधन द्वारा पंजाब राज्य को पुनर्गठित करके पंजाब तथा हरियाणा राज्य एवं चण्डीगढ़ केन्द्रशासित प्रदेश की स्थापना की गई ?
(a) 14वाँ
(b) 18 वा
(c) 22 वा
(d) 35 वा
सही उत्तर : (b) 18 वा
19. संविधान की आठवीं अनुसूची में सिन्धी भाषा को किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शामिल किया गया ?
(a) 15 वा
(b) 21 वा
(c) 24 वा
(d) 31 वा
सही उत्तर : (b) 21 वा
20. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा मेघालय राज्य की स्थापना की गई ?
(a) 18 वा
(b) 22 वा
(c) 36 वा
(d) 44 वा
सही उत्तर : (c) 22 वा
21. संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया ?
(a) 42वाँ
(b) 24वाँ
(c) 44वाँ
(d) 45वाँ
सही उत्तर : (b) 24वाँ
22. देशी नरेशों के प्रिवीपसों और विशेषाधिकारों को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया
(a) 24वाँ
(b) 26 वा
(c) 27वाँ
(d) 30वाँ
सही उत्तर : (b) 26 वा
23. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा सीटों की अधिकतम संख्या 545 निर्धारित की गई ?
(a) 30 वा
(b) 31वाँ
(c) 32वाँ
(d) 33वाँ
सही उत्तर : (b) 31वाँ
24. सिक्किम को भारतीय संघ के सह राज्य का दर्जा किस संशोधन द्वारा प्रदान किया गया ?
(a) 32वें
(b) 34वें
(c) 35वें
(d) 36वें
सही उत्तर : (c) 35वें
25. सिक्किम को पूर्णतः राज्य का दर्जा किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा दिया गया ?
(a) 35वें
(b) 36वें
(c) 53वें
(d) 22वें
सही उत्तर : (b) 36वें
26. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई ?
(a) 41वाँ
(b) 42बाँ
(c) 43 वा
(d) 44वाँ
सही उत्तर : (a) 41वाँ
27. निम्न में से कौन सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान माना जाता है ?
(a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम 1956
(b) 24वा संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(c) 42वा संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44वा संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
सही उत्तर : (c) 42वा संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
28. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ तथा ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द जोड़े गए
(a) 24वें संशोधन द्वारा
(b) 25वें संशोधन द्वारा
(c) 42वें संशोधन द्वारा
(d) 4वे संशोधन द्वारा
सही उत्तर : (c) 42वें संशोधन द्वारा
29. शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाया गया ?
(a) 24वाँ
(b) 36 वाँ
(c) 42वाँ
(d) 44वाँ
सही उत्तर : (c) 42वाँ
30. भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया ?
(a) 41वें संशोधन
(b) 42वें संशोधन
(c) 43वें संशोधन
(d) 44वें संशोधन
सही उत्तर : (b) 42वें संशोधन
31. किस संविधान संशोधन द्वारा किन्हीं विशेष परिस्थितियों में नीति निर्देशक सिद्धान्तों को मूल अधिकारों के ऊपर अधिक महत्व देने का प्रावधान है?
(a) 24 थें
(b) 42वें
(c) 44वें
(d) 16वें
सही उत्तर : (b) 42वें
32. संविधान की प्रस्तावना को निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन के अन्तर्गत संशोधित किया गया ?
(a) 31वें
(b) 34वें
(c) 42वें
(d) 44वें
सही उत्तर : (c) 42वें
33. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ तथा ‘राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता’ वाक्यांश किस संशोधन द्वारा समाविष्ट किया गया ?
(a) 40वें
(c) 44वें
(b) 42वें
(d) 52वें
सही उत्तर : (b) 42वें
34. 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम (1976 ई०) निम्नलिखित में से किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया था ?
(a) स्वर्ण सिंह समिति
(c) एल० एम० सिंघवी समिति
(b) सरकारिया आयोग
(d) हुकुम सिंह समिति
सही उत्तर : (a) स्वर्ण सिंह समिति
35. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई मामला मंत्रिपरिषद् के द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ?
(a) 41वाँ
(b) 42 वाँ
(c) 43वाँ
(d) 52 वाँ
सही उत्तर : (b) 42 वाँ
36. निम्नलिखित में से संविधान के किस संशोधन के द्वारा यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि भारत का राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् द्वारा दिये गए परामर्श को मानने बाध्य है ?
(a) 42 वाँ
(b) 38 वाँ
(c) 25 वाँ
(d) 44 वाँ
सही उत्तर : (a) 42 वाँ
37. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया ?
(a) 42 वाँ
(b) 43वाँ
(c) 44वाँ
(d) 45वाँ
सही उत्तर : (a) 42 वाँ
38. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा ‘वन’ को राज्य सूची से समवर्ती सूची में अन्तःस्थापित किया गया ?
(a) 40 वाँ
(b) 42वीं
(c) 43वाँ
(d) 44 वाँ
सही उत्तर : (b) 42वीं
39. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया
(a) संघीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित
(b) अन्तर्राज्जीय परिषद् के निर्माण
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (c) मौलिक कर्तव्य
40. किस संशोधन से समाजवादी, धर्मनिरपेक्षता तथा राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गए थे?
(a) 42वाँ संशोधन
(b) 44वाँ संशोधन
(c) 52वाँ संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (a) 42वाँ संशोधन
41. किस सविधान संशोधन अधिनियम द्वारा स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों की संख्या को 7 से घटाकर 6 किया गया ?
(a) 42वाँ संशोधन
(b) 43वाँ संशोधन
(c) 44वाँ संशोधन
(d) 45वाँ संशोधन
सही उत्तर : (c) 44वाँ संशोधन
42. संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से निकाल दिया गया है ?
(a) 24वें संशोधन
(b) 42वे संशोधन
(c) 44वें संशोधन
(d) 48वें संशोधन
सही उत्तर : (c) 44वें संशोधन
43. भारतीय न्यायपालिका की शक्तियों को सर्वाधिक क्षति 42वे संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा पहुँचायी गई थी। न्यायपालिका की गरिमा को पुनर्स्थापित करने की दृष्टि से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम पारित किया गया ?
(b) 44वाँ
(c) 43 वाँ
(c) 43 वाँ – 44 वाँ
(d) 48 वाँ
सही उत्तर : (c) 43 वाँ – 44 वाँ
44. ‘राष्ट्रपति’ मंत्रिपरिषद् से उसके द्वारा दी गई सलाह पर पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति एसे पुनर्विचार के बाद दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा यह उपबन्ध निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारतीय संविधान में अन्तःस्थापित किया गया है ?
(a) 38वें संशोधन द्वारा
(b) 42वें संशोधन द्वारा
(c) 44वें संशोधन द्वारा
(d) 52वें संशोधन द्वारा
सही उत्तर : (c) 44वें संशोधन द्वारा
45. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा के कार्यकाल को 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया ?
(b) 43वें
(c) 44वें
(a) 42वें
(d) 45वे
सही उत्तर : (c) 44वें
46. 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम की अनेक आपत्तिजनक अंशों को रद्द करने के लिए कौन-सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम पारित किया गया ?
(d) 46 वाँ
(a) 43 वाँ
(b) 44वाँ
(c) 45 वाँ
सही उत्तर : (b) 44वाँ
47. किस संविधान संशोधन के माध्यम से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभाध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री के निर्वाचन को सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में चुनौती देने के अधिकार को समाप्त किया गया था ?
(a) 36वें
(b) 37वें
(c) 38वें
(d) 39वें
सही उत्तर : (d) 39वें
48. दल बदल निरोधक कानून किस संविधान संशोधन विधेयक से संबंधित है ?
(a) 51 वाँ
(b) 52 वाँ
(c) 53 वाँ
(d) 54 वाँ
सही उत्तर : (b) 52 वाँ
49 . निम्नलिखित में से किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया ?
(a) 55 वाँ
(b) 52 वाँ
(c) 53 वाँ
(d) 54 वाँ
सही उत्तर : (c) 53 वाँ
50. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ?
(a) 36at
(b) 53af
(c) 55वीं
(d) 56af
सही उत्तर : (c) 55वीं
51. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा गोवा को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ?
(a) 36वाँ
(b) 53वाँ
(c) 55वाँ
(d) 56वाँ
सही उत्तर : (d) 56वाँ
52. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष की गई ?
(a) 61वाँ
(b) 63वाँ
(c) 60at
(d) 64वीं
सही उत्तर : (a) 61वाँ
53. 74वें संविधान संशोधन का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस संस्था से है ?
(a) ग्राम पंचायत
(b) नगर पालिकाएँ
(c) जिला परिषद्
(d) कृषि उत्पाद बाजार समितियाँ
सही उत्तर : (b) नगर पालिकाएँ
54. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा एक संशोधन संघ शासित प्रदेश दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपरिवर्तित करता है ?
(d) 74 वाँ संशोधन
(a) 69 वाँ संशोधन
(c) 73 वाँ संशोधन
(b) 70 वाँ संशोधन
सही उत्तर : (a) 69 वाँ संशोधन
55. किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली तथा संघ शासित क्षेत्र पुडुचेरी (पाण्डिचेरी) के विधान सभा सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल करने का प्रावधान किया गया ?
(a) 69वें
(b) 70वें
(c) 71वें
(d) 73वें
सही उत्तर : (a) 69वें
56. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा संविधान की आठवीं अनुसूची में तीन भाषाओं मणिपुरी, नेपाली और कोंकणी को शामिल किया गया ?
(a) 21वें
(b) 52वें
(c) 71वें
(d) 97वें
सही उत्तर : (c) 71वें
57. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक दर्जा दिया था ?
(a) 73वाँ
(b) 74वाँ
(c) 71वाँ
(d) 72वाँ
सही उत्तर : (b) 74वाँ
58. निम्नलिखित में से संविधान का वह कौन-सा संशोधन है जिसके अनुसार महिलाओं के लिए नगरपालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों में एक तिहाई सीटों के आरक्षण की व्यवस्था की गई है ?
(a) 73वाँ और 74वाँ संशोधन
(c) 72वाँ और 73वाँ
(d) 74वाँ और 75वाँ संशोधन
(b) 82वाँ और 83वाँ संशोधन
सही उत्तर : (a) 73वाँ और 74वाँ संशोधन
59. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा तथा विधान सभाओं की सीटों की संख्या में वर्ष 2026 तक कोई परिवर्तन न करने का प्रावधान किया गया है ?
(a) 83वाँ
(b) 84वाँ
(c) 86वाँ
(d) 92वाँ
सही उत्तर : (b) 84वाँ
60. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार को मूल अधिकार बनाया गया है?
(a) 84वाँ
(b) 86वाँ
c) 92वाँ
(d) 100वाँ
सही उत्तर : (b) 86वाँ
61. निम्नलिखित में से कौन-से संशोधन के पश्चात बोडो और डोगरी भाषाएँ आठवीं अनुसूची में शामिल की गई थी ?
(a) 91 वाँ संशोधन
(b) 92 वाँ संशोधन
(c) 81 वाँ संशोधन
(d) 85 वाँ संशोधन
सही उत्तर : (b) 92 वाँ संशोधन
62. भारतीय संविधान के संशोधनों में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सीमित करता है ?
(a) 78वाँ संशोधन
(b) 91वाँ संशोधन
(c) 90वाँ संशोधन
(d) 92वाँ संशोधन
सही उत्तर : (b) 91वाँ संशोधन
63. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा अनुसूचित जनजातियों हेतु एक पृथक् राष्ट्रीय आयोग की स्थापना का प्रावधान किया गया है ?
(a) 86वाँ
(b) 89वाँ
(c) 91वाँ
(d) 92वाँ
सही उत्तर : (b) 89वाँ
64. निम्न संवैधानिक संशोधनों में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित है ?
(a) 6ठा और 22वाँ
(b) 13वाँ और 38वाँ
(d) 11वाँ और 42वाँ
(c) 7वाँ और 31वाँ
सही उत्तर : (c) 7वाँ और 31वाँ
65. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किये जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ?
(a) 39वाँ
(b) 40वाँ
(c) 42वाँ
(d) 44वाँ
सही उत्तर : (d) 44वाँ
66. संविधान का 93वाँ संशोधन विधेयक (Bill) संबंधित है
(a) सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने में
(b) 6 और 14 वर्ष की बीच की आयु के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
(c) सरकारी भर्तियों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत पदों के आरक्षण से
(d) हाल ही में गठित राज्यों को और अधिक संसदीय स्थानों के आवंटन से
सही उत्तर : (b) 6 और 14 वर्ष की बीच की आयु के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
67 . 42वाँ संविधान संशोधन विधेयक संबंधित है
(a) नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों से
(b) सम्पत्ति के अधिकार से
(c) 42वें संविधान संशोधन अधिनियम से
(d) राज्यपाल के विवेकाधिकार से
सही उत्तर : (a) नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों से
68. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है?
(b) 42वें संशोधन अधिनियम
(a) 32वें संशोधन अधिनियम
(c) 15वें संशोधन अधिनियम
(d) 46वें संशोधन अधिनियम
सही उत्तर : (b) 42वें संशोधन अधिनियम
69. भारत के संविधान में नवीं अनुसूची किस संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ी गई ?
(a) तीसरा संशोधन अधिनियम
(b) चौथा संशोधन अधिनियम
(d) छठा संशोधन अधिनियम
(c) पहला संशोधन अधिनियम
सही उत्तर : (c) पहला संशोधन अधिनियम
70. 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है ?
(a) 607
(b) 1206
(c) 1410
(d) 1500
सही उत्तर : (b) 1206
71. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा निम्नलिखित अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया
(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(b) संवैधानिक उपचार
(c) सम्पत्ति
(d) धर्म की स्वतंत्रता
सही उत्तर : (c) सम्पत्ति
72. संविधान के किस संशोधन द्वारा केंद्रीय मंत्रियों की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत पर समिति कर दी गई है ?
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) 91वाँ संशोधन
(c) 90वाँ संशोधन
(b) 92वाँ संशोधन
सही उत्तर : (a) 91वाँ संशोधन
73. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक के अन्तर्गत भारत के संविधान की आठवी अनुसूची में चार भाषाएँ जोड़ी गईं, जिनसे उनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई ?
(a) संविधान (नब्बेवा सशोधन) अधिनियम
(b) संविधान (बायानवेवा संशोधन) अधिनियम
(c) संविधान (तिरानवेवा सशोधन) अधिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (b) संविधान (बायानवेवा संशोधन) अधिनियम
74 . निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केन्द्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद् का आकार क्रमश: लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा ?
(a) 91वा
(b) 93वा
(c) 95वा
(d) 97वां
सही उत्तर : (a) 91वा
75. 104वां संविधान संशोधन विधेयक किससे सम्बन्धित था ?
(a) कुछ राज्यों में विधान परिषद के उत्सादन से
(b) भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए द्वैध नागरिकता आरम्भ करने से
(c) निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा प्रदान करने से
(d) केन्द्र सरकार के अधीन नौकरियों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए कोटा प्रदान करने से
सही उत्तर : (c) निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा प्रदान करने से
76. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए < br>1 भारत के संविधान में 76वें संशोधन के अन्तर्गत राज्य द्वारा 6-14 वर्षों के वर्ग के बच्चों को निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना आयु मूल अधिकार बनाया गया।
2. सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों तक में कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने का प्रावधान है।
3. शिक्षा भारत के संविधान के 42वें संशोधन, 1976 ई० द्वारा समवर्ती सूची में सम्मिलित की गई।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही है ?
(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3
सही उत्तर : (c) केवल 2 तथा 3
77. कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है ?
(a) छठा और बाइसवाँ
(c) सातवाँ और इक्तीसवाँ
(b) तेरहवाँ और अड़तीसवाँ
(d) ग्यारहवां और बयालीसवाँ
सही उत्तर : (c) सातवाँ और इक्तीसवाँ
78. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A नागरिकों के मौलिक कर्तव्य से सम्बन्धित है। किस संविधान संशोधन से इसे लाया गया ?
(a) 46वाँ संशोधन
(c) 71वाँ संशोधन
(b) 42वाँ संशोधन
(d) 73वाँ संशोधन
सही उत्तर : (b) 42वाँ संशोधन
79. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा संशोधन पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है ?
(a) 71 वाँ संशोधन
(b) 72 वाँ संशोधन
(c) 73 वाँ संशोधन
(d) 75 वाँ
सही उत्तर : (c) 73 वाँ संशोधन
80. भारतीय संघ से किसी राज्य के पृथक होने को प्रतिबन्धित किया गया है—
(a) संविधान के 35वें संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा
(b) संविधान के 29वें संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा
(c) संविधान के 22वें संशोधन अधिनियम, 1969 द्वारा
(d) संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा
सही उत्तर : (d) संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा
81. संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति ‘सहमति देनी होगी’ शब्द से स्थानापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई ?
(a) 24 वाँ संशोधन
(c) 44वाँ संशोधन
(b) 42 वाँ संशोधन
(d) 23 वाँ संशोधन
सही उत्तर : (a) 24 वाँ संशोधन
82. किस संविधान संशोधन एक्टू के तहत मतदाताओं की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
(a) 61वें
(b) 62वें
(c) 63वें
(d) 64वें
सही उत्तर : (a) 61वें
83. किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया ?
(a) 23वाँ
(b) 26वाँ
(c) 27वाँ
(d) 28वाँ
सही उत्तर : (b) 26वाँ
84. भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं ?
(a) 24वें
(b) 25वें
(c) 41वें
(d) 42वें
सही उत्तर : (d) 42वें
85. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है—
(a) राज्य विधान सभाओं द्वारा एक साथ मिलकर
(b) अकेली संसद द्वारा
(c) संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा
(d) आधे राज्यों द्वारा सपुष्टि किए जाने पर ही
सही उत्तर : (b) अकेली संसद द्वारा
86. वर्ष 2012 का 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम किस विषय से संबंधित है ?
(a) 14 वर्ष की आयु तक के बच्चे की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा से
(b) सहकारी समितियों (co-operative Societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप से
(c) आतंकवाद को खत्म करने के उपायों से
(d) भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोक पाल के प्रावधान से
सही उत्तर : (b) सहकारी समितियों (co-operative Societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप से
#HimachalPradesh
#HPRCA
#HPPSC
#OnlineExam
#HPRajyaChayanAayog
Constitutional Amendment Important MCQs / संविधान संशोधन से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ
| India | |
| Politics 👇👇 | |
![]() 24-Oct-2025, 12:40 am | Union Public Service Commission Important MCQs / संघ लोक सेवा आयोग से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ |
![]() 24-Oct-2025, 11:20 am | Panchayati Raj System Important MCQs / पंचायती राज व्यवस्था से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ |
Knowledge Center
More
..


Vidya Bhaskar November 2024 to October 2025 PDF : विद्या भास्कर नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 One Liner डाउनलोड करें
Vidya Bhaskar September 2025: विद्या भास्कर सितम्बर 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Satellite Internet Technology An Overview Handout, Hindi and English Edition / सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी का एक संक्षिप्त विवरण - हैंडआउट, हिंदी और अंग्रेजी संस्करण
Vidya Bhaskar August 2025: विद्या भास्कर अगस्त 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar Aug 2024 to July 2025 PDF : विद्या भास्कर अगस्त 2024 से जुलाई 2025 One Liner डाउनलोड करें
Vidya Bhaskar May 2025: विद्या भास्कर मई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar June 2025: विद्या भास्कर जून 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar July 2025: विद्या भास्कर जुलाई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
All Magazine Editions - Vidya Bhaskar and Current Affairs Booster, Download Free PDF