Hindi Pronouns Important MCQs / सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ
/ Study / important-mcq-related-to-hindi-pronoun
06-Oct-2025, 03:20 pm 69 Views
1. जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या है?
(a) क्रिया विशेषण
(b) संकेत-वाचक सर्वनाम
(c) गुण वाचक सर्वनाम
(d) संबंध वाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (d) संबंध वाचक सर्वनाम
2. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (a) उत्तम पुरुष
3. “आप भला तो जग भला’ वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है ?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (b) निजवाचक सर्वनाम
4 . मैं अपने आप वस्त्र साफ कर लेता हूँ। इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है ?
(a) प्रश्नवाचक
(c) निजवाचक
(b) निश्चयवाचक
(d) सम्बन्धवाचक
सही उत्तर : (c) निजवाचक
5. वह अपने आप ही चला गया। -वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है।
(a) पुरूष वाचक
(c) निश्चयवाचक
(b) निजवाचक
(d) संबंधवाचक
सही उत्तर : (b) निजवाचक
6. हिंदी में कुल कितने सर्वनाम है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
सही उत्तर : (c) 11
7 सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?
(a) 5
(b) 6
(d) 8
(c) 7
सही उत्तर : (b) 6
8. आप की सब राह देख रहे हैं। रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है ?
(a) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(b) संबंधवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (d) निजवाचक सर्वनाम
9. निम्न में सर्वनाम शब्द हैः
(b) रोग
(a) नींद
(c) सफाई
(d) कौन
सही उत्तर : (d) कौन
10. ‘कोई आ रहा है’ – वाक्य में ‘कोई’ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
(a) अनिश्चयवाचक
(c) संबंधवाचक
(b) निश्चयवाचक
(d) निजवाचक
सही उत्तर : (a) अनिश्चयवाचक
11. निम्नलिखित में कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है ?
(a) कुछ भी
(b) कुछ-न-कुछ
(d) जो, वह
(c) सब कुछ
सही उत्तर : (d) जो, वह
12. निम्नलिखित जोड़ों में से उत्तम पुरुष वाले जोड़ों को पहचानिए।
(a) मैं- हम
(b) तू-तुम
(d) इससे इन्होंने
(c) वह-वे
सही उत्तर : (a) मैं- हम
13. अनिश्चयवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रूप होगा:
(b) किन से
(d) किन को
(a) किसी से
(c) किन्हीं से
सही उत्तर : (c) किन्हीं से
14. कौन-सा सर्वनाम का भेद नही है?
(a) पुरुषवाचक
(b) गुणवाचक
(c) निजवाचक
(d) प्रश्नवाचक
सही उत्तर : (b) गुणवाचक
15. यह मकान मेरे भाई का है। रेखांकित पद है:
(a) संज्ञा
(b) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
(c) विशेषण
(d) क्रिया विशेषण
सही उत्तर : (b) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
16. हम ताजमहल देखने जाएंगे। रेखांकित पद है।
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) पुरुषवाचक सर्वनाम
(c) निश्चय वाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (b) पुरुषवाचक सर्वनाम
17. ‘शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है।” रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है’
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (b) निजवाचक सर्वनाम
18. रेखांकित सर्वनाम का प्रकार चिह्नित कीजिए – कोई तो होगा जो तुम्हारी सहायता कर सके।
(a) पुरूषवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
19. ‘श्रोता’ के लिए किस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है ?
(a) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
(c) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
(d) उपर्युक्त सभी गलत है।
सही उत्तर : (b) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
20. ‘कोई’ और ‘कुछ’ का प्रयोग इनमें से किस सर्वनाम में किया जाता है?
(a) संबंधवाचक सर्वनाम
(b) निश्चयवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
21. ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे’- में कौन-सा सर्वनाम है?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) संबंधवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (c) संबंधवाचक सर्वनाम
22. हिंदी के अन्य पुरुष के निश्चयवाचक सर्वनाम का अविकारी रूप है
(a) वह
(b) उन
(d) उन्हें
(c) उस
सही उत्तर : (a) वह
23. ‘यह काम मैं आप कर लूँगा’ पंक्तियों में ‘आप’ है
(a) संबंधवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) पुरुषवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (b) निजवाचक सर्वनाम
24. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
(a) सर्वनाम
(c) क्रिया
(b) विशेषण
(d) अव्यय
सही उत्तर : (a) सर्वनाम
25. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वमान का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
(a) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
(b) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
(c) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
(d) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी
सही उत्तर : (c) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
26. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
(a) उत्तम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (a) उत्तम पुरुष
27. सर्वनाम के कितने प्रकार या भेद हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
सही उत्तर : (c) 6
28. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?
(a) क्या
(c) कौन
(b) कुछ
(d) यह
सही उत्तर : (d) यह
29. इनमें अनिश्चयवाचक सर्वमान कौन-सा है?
(b) जो
(a) कौन
(d) वह
(c) कोई
सही उत्तर : (c) कोई
30. ‘यह घोड़ा अच्छा हैं’- इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वमान
(c) विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण
सही उत्तर : (b) सर्वमान
31. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएँ
(a) कोई
(b) कौन
(c) जो
(d) वह
सही उत्तर : (c) जो
32. पुरूषवाचक सर्वनाम से संबंधित नहीं है :
(a) मैं
(b) हम
(c) तू
(d) कोई
सही उत्तर : (d) कोई
33. ‘जो’, ‘सो’ के प्रयोग से संबंधित सर्वनाम को पहचाने
(a) प्रश्नवाचक
(c) निजवाचक
(b) पुरूषवाचक
(d) संबंधवाचक
सही उत्तर : (d) संबंधवाचक
34. ‘मैं’, उत्तम पुरुष एकवचन सर्वनाम का उत्तम पुरुष बहुवचन सर्वनाम रूप है।
(a) तू
(b) तुम
(c) हम उत्तर
(d) तुम लोग
सही उत्तर : (b) तुम
35. निजवाचक सर्वनाम के संबंधवाची रूप के एकवचन की पहचान करें :
(a) आप
(c) अपना.
(b) स्वयं
(d) सभी गलत
सही उत्तर : (c) अपना
#HimachalPradesh
#HPRCA
#HPPSC
#OnlineExam
#HPRajyaChayanAayog
(a) क्रिया विशेषण
(b) संकेत-वाचक सर्वनाम
(c) गुण वाचक सर्वनाम
(d) संबंध वाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (d) संबंध वाचक सर्वनाम
2. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (a) उत्तम पुरुष
3. “आप भला तो जग भला’ वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है ?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (b) निजवाचक सर्वनाम
4 . मैं अपने आप वस्त्र साफ कर लेता हूँ। इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है ?
(a) प्रश्नवाचक
(c) निजवाचक
(b) निश्चयवाचक
(d) सम्बन्धवाचक
सही उत्तर : (c) निजवाचक
5. वह अपने आप ही चला गया। -वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है।
(a) पुरूष वाचक
(c) निश्चयवाचक
(b) निजवाचक
(d) संबंधवाचक
सही उत्तर : (b) निजवाचक
6. हिंदी में कुल कितने सर्वनाम है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
सही उत्तर : (c) 11
7 सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?
(a) 5
(b) 6
(d) 8
(c) 7
सही उत्तर : (b) 6
8. आप की सब राह देख रहे हैं। रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है ?
(a) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(b) संबंधवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (d) निजवाचक सर्वनाम
9. निम्न में सर्वनाम शब्द हैः
(b) रोग
(a) नींद
(c) सफाई
(d) कौन
सही उत्तर : (d) कौन
10. ‘कोई आ रहा है’ – वाक्य में ‘कोई’ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
(a) अनिश्चयवाचक
(c) संबंधवाचक
(b) निश्चयवाचक
(d) निजवाचक
सही उत्तर : (a) अनिश्चयवाचक
11. निम्नलिखित में कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है ?
(a) कुछ भी
(b) कुछ-न-कुछ
(d) जो, वह
(c) सब कुछ
सही उत्तर : (d) जो, वह
12. निम्नलिखित जोड़ों में से उत्तम पुरुष वाले जोड़ों को पहचानिए।
(a) मैं- हम
(b) तू-तुम
(d) इससे इन्होंने
(c) वह-वे
सही उत्तर : (a) मैं- हम
13. अनिश्चयवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रूप होगा:
(b) किन से
(d) किन को
(a) किसी से
(c) किन्हीं से
सही उत्तर : (c) किन्हीं से
14. कौन-सा सर्वनाम का भेद नही है?
(a) पुरुषवाचक
(b) गुणवाचक
(c) निजवाचक
(d) प्रश्नवाचक
सही उत्तर : (b) गुणवाचक
15. यह मकान मेरे भाई का है। रेखांकित पद है:
(a) संज्ञा
(b) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
(c) विशेषण
(d) क्रिया विशेषण
सही उत्तर : (b) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
16. हम ताजमहल देखने जाएंगे। रेखांकित पद है।
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) पुरुषवाचक सर्वनाम
(c) निश्चय वाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (b) पुरुषवाचक सर्वनाम
17. ‘शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है।” रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है’
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (b) निजवाचक सर्वनाम
18. रेखांकित सर्वनाम का प्रकार चिह्नित कीजिए – कोई तो होगा जो तुम्हारी सहायता कर सके।
(a) पुरूषवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
19. ‘श्रोता’ के लिए किस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है ?
(a) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
(c) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
(d) उपर्युक्त सभी गलत है।
सही उत्तर : (b) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
20. ‘कोई’ और ‘कुछ’ का प्रयोग इनमें से किस सर्वनाम में किया जाता है?
(a) संबंधवाचक सर्वनाम
(b) निश्चयवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
21. ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे’- में कौन-सा सर्वनाम है?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) संबंधवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (c) संबंधवाचक सर्वनाम
22. हिंदी के अन्य पुरुष के निश्चयवाचक सर्वनाम का अविकारी रूप है
(a) वह
(b) उन
(d) उन्हें
(c) उस
सही उत्तर : (a) वह
23. ‘यह काम मैं आप कर लूँगा’ पंक्तियों में ‘आप’ है
(a) संबंधवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) पुरुषवाचक सर्वनाम
सही उत्तर : (b) निजवाचक सर्वनाम
24. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
(a) सर्वनाम
(c) क्रिया
(b) विशेषण
(d) अव्यय
सही उत्तर : (a) सर्वनाम
25. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वमान का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
(a) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
(b) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
(c) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
(d) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी
सही उत्तर : (c) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
26. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है ?
(a) उत्तम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (a) उत्तम पुरुष
27. सर्वनाम के कितने प्रकार या भेद हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
सही उत्तर : (c) 6
28. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?
(a) क्या
(c) कौन
(b) कुछ
(d) यह
सही उत्तर : (d) यह
29. इनमें अनिश्चयवाचक सर्वमान कौन-सा है?
(b) जो
(a) कौन
(d) वह
(c) कोई
सही उत्तर : (c) कोई
30. ‘यह घोड़ा अच्छा हैं’- इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वमान
(c) विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण
सही उत्तर : (b) सर्वमान
31. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएँ
(a) कोई
(b) कौन
(c) जो
(d) वह
सही उत्तर : (c) जो
32. पुरूषवाचक सर्वनाम से संबंधित नहीं है :
(a) मैं
(b) हम
(c) तू
(d) कोई
सही उत्तर : (d) कोई
33. ‘जो’, ‘सो’ के प्रयोग से संबंधित सर्वनाम को पहचाने
(a) प्रश्नवाचक
(c) निजवाचक
(b) पुरूषवाचक
(d) संबंधवाचक
सही उत्तर : (d) संबंधवाचक
34. ‘मैं’, उत्तम पुरुष एकवचन सर्वनाम का उत्तम पुरुष बहुवचन सर्वनाम रूप है।
(a) तू
(b) तुम
(c) हम उत्तर
(d) तुम लोग
सही उत्तर : (b) तुम
35. निजवाचक सर्वनाम के संबंधवाची रूप के एकवचन की पहचान करें :
(a) आप
(c) अपना.
(b) स्वयं
(d) सभी गलत
सही उत्तर : (c) अपना
#HimachalPradesh
#HPRCA
#HPPSC
#OnlineExam
#HPRajyaChayanAayog

Hindi Pronouns Important MCQs / सर्वनाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ
India | |
Hindi 👇👇 | |
![]() 08-Oct-2025, 12:55 pm | Hindi Adjective Important MCQs / विशेषण से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ |
![]() 06-Oct-2025, 10:20 am | Hindi Noun Important MCQs / संज्ञा से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ |
![]() 05-Oct-2025, 11:20 pm | Hindi Synonyms 2500+ / पर्यायवाची शब्द 2500 + |
![]() 05-Oct-2025, 11:20 pm | Word Conversion MCQs / शब्द रूपान्तरण से सम्बंधित MCQ |
![]() 05-Oct-2025, 11:20 pm | Child Development and Pedagogy MCQs / बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से सम्बंधित MCQ |
Knowledge Center
More
..