Panchayati Raj System Important MCQs / पंचायती राज व्यवस्था से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ
/ Study / important-mcq-related-to-panchayati-raj
24-Oct-2025, 11:20 am 213 Views
पंचायती राज व्यवस्था से सम्बंधित 40+ महत्वपूर्ण MCQ के माध्यम से हमने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया है । जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे । इन प्रश्नों की आपके आने वाली परीक्षा मैं आने की पूरी सम्भावना है ।
भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान है ?
a) भाग-7
b) भाग-8
c) भाग-9
d) भाग-6
सही उत्तर : भाग-9
भारत में पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था का अनुमोदन किस समिति के द्वारा किया गया था ?
a) बलवंत राय मेहता समिति
b) हनुमंत राव समिति
c) जी. वी. के. राव समिति
d) अशोक मेहता समिति
सही उत्तर : बलवंत राय मेहता समिति
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं तथा दुर्बल वर्गों के अधिक प्रतिनिधित्व के समर्थक थे
a) राजीव गांधी
b) मोरारजी देसाई
c) जवाहरलाल नेहरु
d) लाल बहादुर शास्त्री
सही उत्तर : राजीव गांधी
बलवंत राय समिति प्रतिवेदन के अनुसार महत्त्वपूर्ण संस्था है -
a) जिला परिषद
b) सहकारी समिति
c) ग्राम पंचायत
d) पंचायत समिति
सही उत्तर : पंचायत समिति
भारत में किसके चुनाव में आरक्षित स्थानों की चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है ?
a) विधान सभा के चुनाव में
b) राज्यसभा के चुनाव में
c) पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में
d) लोकसभा के चुनाव में
सही उत्तर : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में
संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है ?
a) मूल अधिकार
b) मूल कर्तव्य
c) पंचायतों का कार्यक्रम
d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
सही उत्तर : पंचायतों का कार्यक्रम
पंचायती राज के चुनावों में राजनीतिक दलों को खुले तौर से चुनाव चिह्नों के आधार पर भाग लेने देने का सुझाव किस समिति ने दिया ?
a) सादिक अली समिति
b) बलवंत राय मेहता समिति
c) इनमें से कोई नहीं
d) अशोक मेहता समिति
सही उत्तर : अशोक मेहता समिति
73वें संविधान संशोधन अधिनियम किस तिथि से लागू हुआ ?
a) 24 अप्रैल, 1993
b) 1 मई, 1993
c) 24 अप्रैल, 1994
d) 1 मई, 1993
सही उत्तर : 24 अप्रैल, 1993
अशोक मेहता समिति ने किन दो स्तरों की बात की ?
a) ग्राम सभा एवं जिला परिषद
b) मंडलीय पंचायत एवं जिला परिषद
c) पंचायत समिति एवं मंडलीय परिषद
d) मंडलीय समिति एवं जिला परिषद
सही उत्तर : मंडलीय पंचायत एवं जिला परिषद
बलवंत राय मेहता समिति ने किसको अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया ?
a) जिला परिषद
b) ग्राम पंचायत
c) पंचायत समिति
d) ग्राम सभा
सही उत्तर : पंचायत समिति
पंचायत के विघटन के उपरांत निम्नलिखित में से कौन-सी समय अवधि नए चुनाव कराने हेतु सही है ?
a) 1 माह के अंदर ही
b) 2 माह के अंदर ही
c) 6 माह के बाद किन्तु 1 वर्ष के अंदर
d) 6 माह के अंदर ही
सही उत्तर : 6 माह के अंदर ही
भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से संबंधित प्रावधान है ?
a) भाग-9 क
b) भाग-14 क
c) भाग-4 क
d) भाग-22
सही उत्तर : भाग-9 क
2 अक्टूबर, 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहाँ पर किया गया था ?
a) सीतामढ़ी (बिहार)
b) नागौर (राजस्थान)
c) राजमुंदरी (आन्ध्र प्रदेश)
d) अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
सही उत्तर : नागौर (राजस्थान)
“ग्राम सभा” के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही नही है?
a) यह पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की एक ग्राम स्तरीय सभा है
b) ग्राम सभा में गाँव स्तर पर गठित पंचायत क्षेत्र में निर्वाचक सूची में पंजीकृत व्यक्ति होते हैं
c) इसकी शक्तियां विधान मंडल द्वारा निर्धारित की गयी हैं
d) यह वही कार्य कर सकती है जो कि केंद्र सरकार ने बताये हैं
सही उत्तर : यह वही कार्य कर सकती है जो कि केंद्र सरकार ने बताये हैं
लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया गया -
a) विनोबा भावे द्वारा
b) बलवंत राय मेहता द्वारा
c) जयप्रकाश नारायण द्वारा
d) महात्मा गांधी द्वारा
सही उत्तर : बलवंत राय मेहता द्वारा
पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है -
a) इनमें से कोई नहीं
b) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीयकरण
c) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
d) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ाना
सही उत्तर : ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीयकरण
निम्न में से कौन सा कथन सही नही है?
a) 73 वां संविधान संशोधन 1992से लागू हुआ था
b) मध्य प्रदेश में सबसे पहले पंचायती राज की स्थापना हुई थी
c) तमिलनाडु ने द्विस्तरीय पद्धित अपनाई है
d) भारत में पंचायती राज की स्थापना जवाहर लाल नेहरु ने की थी
सही उत्तर : 73 वां संविधान संशोधन 1992से लागू हुआ था
निम्न में से किस पद्धति की स्थापना प्रत्यक्ष चुनाव के आधार पर की जाती है.
a) b और c दोनों
b) ब्लाक समिति
c) जिला परिषद्
d) ग्राम पंचायत
सही उत्तर : ग्राम पंचायत
निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति पंचायती राज संस्था से सम्बन्धित नहीं है ?
a) एल. एम. सिंधवी समिति
b) अशोक मेहता समिति
c) बलवंत राय मेहता समिति
d) पी. बी. एन. राव समिति
सही उत्तर : पी. बी. एन. राव समिति
73 वाँ सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है ?
a) मुद्रा विनिमय
b) पंचायती राज
c) भारतीय रिजर्व बैंक
d) वित्त आयोग
सही उत्तर : पंचायती राज
73 वें संविधान संशोधन ने कौन सी अनुसूची को संविधान में जोड़ा था ?
a) 6 वीं
b) 11 वीं
c) 9 वीं
d) 7 वीं
सही उत्तर : 11 वीं
पंचायती राज प्रथम प्रवर्तित किया गया -
a) आन्ध्र प्रदेश में
b) राजस्थान में
c) हिमाचल प्रदेश में
d) उत्तर प्रदेश में
सही उत्तर : राजस्थान में
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है ?
a) 74वां
b) 71वां
c) 73वां
d) 72वां
सही उत्तर : 73वां
पंचायतीराज से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा सही नहीं है ?
a) 73वां संशोधन 15 अगस्त, 1993 से प्रभावी हुआ
b) पंचायत व्यवस्था भारतीय ग्रामीण जीवन युगों से एक अभिन्न अंग है
c) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 G उसके महत्त्व को बढ़ाता है
d) यह एक त्रिस्तरीय जैविकीय रूप से जुडी संरचना है
सही उत्तर : 73वां संशोधन 15 अगस्त, 1993 से प्रभावी हुआ
राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस जिले से हुई ?
a) नागौर
b) बीकानेर
c) जैसलमेर
d) श्रीगंगानगर
सही उत्तर : नागौर
पंचायती राजव्यवस्था में स्थानीय स्वशासन की व्यवस्था कैसी होती है ?
a) ग्राम स्तर पर एकस्तरीय व्यवस्था
b) ग्राम और ब्लॉक स्तर पर द्विस्तरीय व्यवस्था
c) ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर तीन स्तरीय संरचना
d) ग्राम, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर चार स्तरीय व्यवस्था
सही उत्तर : ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर तीन स्तरीय संरचना
पंचायती राज प्रदान करता है -
a) पिछड़े क्षेत्रों का कृषि विकास
b) ग्रामीण स्तर पर उचित राजस्व का संचालन
c) स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन
d) देहाती क्षेत्र में शिक्षा का फैलाव
सही उत्तर : स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन
73वां संविधान संशोधन संबंधित है -
a) चुनाव आयोग की आरक्षण से नियुक्ति से
b) पंचायती राज प्रणाली से
c) शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के
d) राष्ट्रपति के महाभियोग से
सही उत्तर : पंचायती राज प्रणाली से
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?
a) जिला न्यायाधीश
b) चुनाव आयोग
c) राज्य सरकार
d) केंद्र सरकार
सही उत्तर : राज्य सरकार
73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम-से-कम कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं ?
a) तीन चौथाई
b) एक तिहाई
c) आधी
d) दो तिहाई
सही उत्तर : एक तिहाई
भारत में पंचायती राज का प्रारम्भ कब किया गया ?
a) 1958 ई.
b) 1956 ई.
c) 1957 ई.
d) 1959 ई.
सही उत्तर : 1959 ई.
पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए उत्तरदायी है -
a) राज्य निर्वाचन आयोग
b) केन्द्रीय संसद
c) केन्द्रीय निर्वाचन आयोग
d) राज्य विधान सभा
सही उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग
पंचायती राज की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण प्रतिवेदन है -
a) सरकारिया आयोग प्रतिवेदन
b) बलवंत राय मेहता समिति प्रतिवेदन
c) आनंदपुर साहिब प्रस्ताव
d) प्रशासनिक सुधार आयोग प्रतिवेदन
सही उत्तर : बलवंत राय मेहता समिति प्रतिवेदन
पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है ?
a) सत्ता के विकेन्द्रीयकरण पर
b) उपर्युक्त सभी पर
c) प्रशासक व जनता के सहयोग पर
d) सत्ता के केन्द्रीयकरण पर
सही उत्तर : सत्ता के विकेन्द्रीयकरण पर
73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस तरह के चुनाव का प्रावधान किया गया है ?
a) प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
b) खुला मतदान
c) गुप्त मतदान
d) अप्रत्यक्ष मतदान
सही उत्तर : प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है -
a) जनता को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
b) रोजगार सृजित करना
c) कृषि उत्पादन को बढ़ाना
d) जनता को राजनीतिक रूप से जागृत करना
सही उत्तर : जनता को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव दिया -
a) सरकारिया आयोग रिपोर्ट ने
b) राजमन्नार समिति ने
c) सादिक अली समिति ने
d) अशोक मेहता समिति ने
सही उत्तर : अशोक मेहता समिति ने
संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतों की स्थापना की बात कही गई है ?
a) भाग-6
b) भाग-3
c) भाग-5
d) भाग-4
सही उत्तर : भाग-4
73वीं संविधान संशोधन के प्रावधानों को समाज के किस वर्ग को सत्ता हस्तांतरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जाता है ?
a) कृषक वर्ग
b) पुरुष वर्ग
c) महिला वर्ग
d) मध्यम वर्ग
सही उत्तर : महिला वर्ग
भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन - सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?
a) अनु. 51
b) अनु. 40
c) अनु. 46
d) अनु. 48
सही उत्तर : अनु. 40
#HimachalPradesh
#HPRCA
#HPPSC
#OnlineExam
#HPRajyaChayanAayog
भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान है ?
a) भाग-7
b) भाग-8
c) भाग-9
d) भाग-6
सही उत्तर : भाग-9
भारत में पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था का अनुमोदन किस समिति के द्वारा किया गया था ?
a) बलवंत राय मेहता समिति
b) हनुमंत राव समिति
c) जी. वी. के. राव समिति
d) अशोक मेहता समिति
सही उत्तर : बलवंत राय मेहता समिति
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं तथा दुर्बल वर्गों के अधिक प्रतिनिधित्व के समर्थक थे
a) राजीव गांधी
b) मोरारजी देसाई
c) जवाहरलाल नेहरु
d) लाल बहादुर शास्त्री
सही उत्तर : राजीव गांधी
बलवंत राय समिति प्रतिवेदन के अनुसार महत्त्वपूर्ण संस्था है -
a) जिला परिषद
b) सहकारी समिति
c) ग्राम पंचायत
d) पंचायत समिति
सही उत्तर : पंचायत समिति
भारत में किसके चुनाव में आरक्षित स्थानों की चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है ?
a) विधान सभा के चुनाव में
b) राज्यसभा के चुनाव में
c) पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में
d) लोकसभा के चुनाव में
सही उत्तर : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में
संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है ?
a) मूल अधिकार
b) मूल कर्तव्य
c) पंचायतों का कार्यक्रम
d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
सही उत्तर : पंचायतों का कार्यक्रम
पंचायती राज के चुनावों में राजनीतिक दलों को खुले तौर से चुनाव चिह्नों के आधार पर भाग लेने देने का सुझाव किस समिति ने दिया ?
a) सादिक अली समिति
b) बलवंत राय मेहता समिति
c) इनमें से कोई नहीं
d) अशोक मेहता समिति
सही उत्तर : अशोक मेहता समिति
73वें संविधान संशोधन अधिनियम किस तिथि से लागू हुआ ?
a) 24 अप्रैल, 1993
b) 1 मई, 1993
c) 24 अप्रैल, 1994
d) 1 मई, 1993
सही उत्तर : 24 अप्रैल, 1993
अशोक मेहता समिति ने किन दो स्तरों की बात की ?
a) ग्राम सभा एवं जिला परिषद
b) मंडलीय पंचायत एवं जिला परिषद
c) पंचायत समिति एवं मंडलीय परिषद
d) मंडलीय समिति एवं जिला परिषद
सही उत्तर : मंडलीय पंचायत एवं जिला परिषद
बलवंत राय मेहता समिति ने किसको अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया ?
a) जिला परिषद
b) ग्राम पंचायत
c) पंचायत समिति
d) ग्राम सभा
सही उत्तर : पंचायत समिति
पंचायत के विघटन के उपरांत निम्नलिखित में से कौन-सी समय अवधि नए चुनाव कराने हेतु सही है ?
a) 1 माह के अंदर ही
b) 2 माह के अंदर ही
c) 6 माह के बाद किन्तु 1 वर्ष के अंदर
d) 6 माह के अंदर ही
सही उत्तर : 6 माह के अंदर ही
भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से संबंधित प्रावधान है ?
a) भाग-9 क
b) भाग-14 क
c) भाग-4 क
d) भाग-22
सही उत्तर : भाग-9 क
2 अक्टूबर, 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहाँ पर किया गया था ?
a) सीतामढ़ी (बिहार)
b) नागौर (राजस्थान)
c) राजमुंदरी (आन्ध्र प्रदेश)
d) अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
सही उत्तर : नागौर (राजस्थान)
“ग्राम सभा” के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही नही है?
a) यह पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की एक ग्राम स्तरीय सभा है
b) ग्राम सभा में गाँव स्तर पर गठित पंचायत क्षेत्र में निर्वाचक सूची में पंजीकृत व्यक्ति होते हैं
c) इसकी शक्तियां विधान मंडल द्वारा निर्धारित की गयी हैं
d) यह वही कार्य कर सकती है जो कि केंद्र सरकार ने बताये हैं
सही उत्तर : यह वही कार्य कर सकती है जो कि केंद्र सरकार ने बताये हैं
लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया गया -
a) विनोबा भावे द्वारा
b) बलवंत राय मेहता द्वारा
c) जयप्रकाश नारायण द्वारा
d) महात्मा गांधी द्वारा
सही उत्तर : बलवंत राय मेहता द्वारा
पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है -
a) इनमें से कोई नहीं
b) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीयकरण
c) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
d) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ाना
सही उत्तर : ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीयकरण
निम्न में से कौन सा कथन सही नही है?
a) 73 वां संविधान संशोधन 1992से लागू हुआ था
b) मध्य प्रदेश में सबसे पहले पंचायती राज की स्थापना हुई थी
c) तमिलनाडु ने द्विस्तरीय पद्धित अपनाई है
d) भारत में पंचायती राज की स्थापना जवाहर लाल नेहरु ने की थी
सही उत्तर : 73 वां संविधान संशोधन 1992से लागू हुआ था
निम्न में से किस पद्धति की स्थापना प्रत्यक्ष चुनाव के आधार पर की जाती है.
a) b और c दोनों
b) ब्लाक समिति
c) जिला परिषद्
d) ग्राम पंचायत
सही उत्तर : ग्राम पंचायत
निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति पंचायती राज संस्था से सम्बन्धित नहीं है ?
a) एल. एम. सिंधवी समिति
b) अशोक मेहता समिति
c) बलवंत राय मेहता समिति
d) पी. बी. एन. राव समिति
सही उत्तर : पी. बी. एन. राव समिति
73 वाँ सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है ?
a) मुद्रा विनिमय
b) पंचायती राज
c) भारतीय रिजर्व बैंक
d) वित्त आयोग
सही उत्तर : पंचायती राज
73 वें संविधान संशोधन ने कौन सी अनुसूची को संविधान में जोड़ा था ?
a) 6 वीं
b) 11 वीं
c) 9 वीं
d) 7 वीं
सही उत्तर : 11 वीं
पंचायती राज प्रथम प्रवर्तित किया गया -
a) आन्ध्र प्रदेश में
b) राजस्थान में
c) हिमाचल प्रदेश में
d) उत्तर प्रदेश में
सही उत्तर : राजस्थान में
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है ?
a) 74वां
b) 71वां
c) 73वां
d) 72वां
सही उत्तर : 73वां
पंचायतीराज से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा सही नहीं है ?
a) 73वां संशोधन 15 अगस्त, 1993 से प्रभावी हुआ
b) पंचायत व्यवस्था भारतीय ग्रामीण जीवन युगों से एक अभिन्न अंग है
c) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 G उसके महत्त्व को बढ़ाता है
d) यह एक त्रिस्तरीय जैविकीय रूप से जुडी संरचना है
सही उत्तर : 73वां संशोधन 15 अगस्त, 1993 से प्रभावी हुआ
राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस जिले से हुई ?
a) नागौर
b) बीकानेर
c) जैसलमेर
d) श्रीगंगानगर
सही उत्तर : नागौर
पंचायती राजव्यवस्था में स्थानीय स्वशासन की व्यवस्था कैसी होती है ?
a) ग्राम स्तर पर एकस्तरीय व्यवस्था
b) ग्राम और ब्लॉक स्तर पर द्विस्तरीय व्यवस्था
c) ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर तीन स्तरीय संरचना
d) ग्राम, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर चार स्तरीय व्यवस्था
सही उत्तर : ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर तीन स्तरीय संरचना
पंचायती राज प्रदान करता है -
a) पिछड़े क्षेत्रों का कृषि विकास
b) ग्रामीण स्तर पर उचित राजस्व का संचालन
c) स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन
d) देहाती क्षेत्र में शिक्षा का फैलाव
सही उत्तर : स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन
73वां संविधान संशोधन संबंधित है -
a) चुनाव आयोग की आरक्षण से नियुक्ति से
b) पंचायती राज प्रणाली से
c) शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के
d) राष्ट्रपति के महाभियोग से
सही उत्तर : पंचायती राज प्रणाली से
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?
a) जिला न्यायाधीश
b) चुनाव आयोग
c) राज्य सरकार
d) केंद्र सरकार
सही उत्तर : राज्य सरकार
73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम-से-कम कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं ?
a) तीन चौथाई
b) एक तिहाई
c) आधी
d) दो तिहाई
सही उत्तर : एक तिहाई
भारत में पंचायती राज का प्रारम्भ कब किया गया ?
a) 1958 ई.
b) 1956 ई.
c) 1957 ई.
d) 1959 ई.
सही उत्तर : 1959 ई.
पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए उत्तरदायी है -
a) राज्य निर्वाचन आयोग
b) केन्द्रीय संसद
c) केन्द्रीय निर्वाचन आयोग
d) राज्य विधान सभा
सही उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग
पंचायती राज की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण प्रतिवेदन है -
a) सरकारिया आयोग प्रतिवेदन
b) बलवंत राय मेहता समिति प्रतिवेदन
c) आनंदपुर साहिब प्रस्ताव
d) प्रशासनिक सुधार आयोग प्रतिवेदन
सही उत्तर : बलवंत राय मेहता समिति प्रतिवेदन
पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है ?
a) सत्ता के विकेन्द्रीयकरण पर
b) उपर्युक्त सभी पर
c) प्रशासक व जनता के सहयोग पर
d) सत्ता के केन्द्रीयकरण पर
सही उत्तर : सत्ता के विकेन्द्रीयकरण पर
73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस तरह के चुनाव का प्रावधान किया गया है ?
a) प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
b) खुला मतदान
c) गुप्त मतदान
d) अप्रत्यक्ष मतदान
सही उत्तर : प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है -
a) जनता को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
b) रोजगार सृजित करना
c) कृषि उत्पादन को बढ़ाना
d) जनता को राजनीतिक रूप से जागृत करना
सही उत्तर : जनता को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव दिया -
a) सरकारिया आयोग रिपोर्ट ने
b) राजमन्नार समिति ने
c) सादिक अली समिति ने
d) अशोक मेहता समिति ने
सही उत्तर : अशोक मेहता समिति ने
संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतों की स्थापना की बात कही गई है ?
a) भाग-6
b) भाग-3
c) भाग-5
d) भाग-4
सही उत्तर : भाग-4
73वीं संविधान संशोधन के प्रावधानों को समाज के किस वर्ग को सत्ता हस्तांतरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जाता है ?
a) कृषक वर्ग
b) पुरुष वर्ग
c) महिला वर्ग
d) मध्यम वर्ग
सही उत्तर : महिला वर्ग
भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन - सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?
a) अनु. 51
b) अनु. 40
c) अनु. 46
d) अनु. 48
सही उत्तर : अनु. 40
#HimachalPradesh
#HPRCA
#HPPSC
#OnlineExam
#HPRajyaChayanAayog
Panchayati Raj System Important MCQs / पंचायती राज व्यवस्था से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ
| India | |
| Politics 👇👇 | |
![]() 24-Oct-2025, 12:40 am | Union Public Service Commission Important MCQs / संघ लोक सेवा आयोग से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ |
![]() 24-Oct-2025, 12:20 am | Constitutional Amendment Important MCQs / संविधान संशोधन से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ |
Knowledge Center
More
..


Vidya Bhaskar November 2024 to October 2025 PDF : विद्या भास्कर नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 One Liner डाउनलोड करें
Vidya Bhaskar September 2025: विद्या भास्कर सितम्बर 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Satellite Internet Technology An Overview Handout, Hindi and English Edition / सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी का एक संक्षिप्त विवरण - हैंडआउट, हिंदी और अंग्रेजी संस्करण
Vidya Bhaskar August 2025: विद्या भास्कर अगस्त 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar Aug 2024 to July 2025 PDF : विद्या भास्कर अगस्त 2024 से जुलाई 2025 One Liner डाउनलोड करें
Vidya Bhaskar May 2025: विद्या भास्कर मई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar June 2025: विद्या भास्कर जून 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar July 2025: विद्या भास्कर जुलाई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
All Magazine Editions - Vidya Bhaskar and Current Affairs Booster, Download Free PDF