HISTORY MCQ IN HINDI Revolt of 1857 / 1857 की क्रांति
/ Study / 1857-reovolt
11-Nov-2025, 10:47 am 125 Views
1.1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ ?
(a) दिल्ली
(b) झांसी
(c) मेरठ ✅
(d) कानपुर
2. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था
(a) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना ✅
(b) डलहौजी का जब्ती का सिद्धांत
(c) ब्रिटिश सैनिकों एवं भारतीय सैनिकों के वेतन में भारी अंतर
(d) भारतीयों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास
3. वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर किया ?
(a) मंगल पाण्डे ✅
(b) शिव राम
(c) हरदेव
(d) अब्दुल रहीम
4.मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई० में विद्रोह का सूत्रपात किया, संबंधित था
(a) 34वीं नेटिव इंफैंट्री से ✅
(c) 19वीं नेटिव इंफैंट्री से
(b) 22वीं नेटिव इफैंट्री से
(d) 38वीं नेटिव इंफैंटी से
5.बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था ?
(a) लखनऊ ✅
(b) कानपुर
(c) बनारस
(d) इलाहाबाद
6.1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लार्ड डलहौजी
(c) लार्ड कैनिंग ✅
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
(d) लार्ड लिटन
7.वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?
(a) कुँवर सिंह
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) मंगल पाण्डे ✅
8.1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) कुँवर सिंह
(b) तात्या टोपे ✅
(c) लक्ष्मीबाई
(d) नाना साहेब
9.1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन-सा था ?
(a) नाना साहब का नेतृत्व
(b) झांसी की रानी का नेतृत्व
(c) बहादुरशाह का सहयोग
(d) हिन्दू-मुस्लिम एकता ✅
10. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?
(a) मणिकर्णिका ✅
(b) जयश्री
(c) पद्मा
(d) अहल्या
11. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया ?
(a) नामधारी सिखों ने ✅
(b) अकाली सिखों ने
(c) निरंकारी सिखों ने
(d) सैनिको ने
12. बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ ?
(b) 17 जून, 1858
(a) 10 अप्रैल, 1858
(c) 9 मई, 1858 ✅
(d) 20 जून, 1858
13. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलनेवाली एफील्ड राइफल कब शामिल की गई ?
(a) नवम्बर 1856
(b) दिसम्बर 1856
(c) जनवरी 1857 ✅
(d) फरवरी 1857
14. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से संबंधित है ?
(a) पब्लिक सर्विस आयोग
(b) पील आयोग ✅
(c) हन्टर आयोग
(d) साइमन कमीशन
15. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?
(a) मीर तकी मीर
(b) जौक
(c) मिर्जा गालिब ✅
(d) इकबाल
16. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ?
(a) मौलवी इंदादुल्लाह
(b) नवाब लियाकत अली
(c) मौलवी अहमदुल्ला शाह ✅
(d) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
17. जगदीशपुर के राजा थे
(a) नाना साहब
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) कुँवर सिंह ✅
18. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?
(a) खान बहादुर खां
(b) तात्या टोपे
(c) कुँवर सिंह ✅
(d) रानी राम कुआरि
19. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
(a) हिन्दू मुस्लिम एकता की कमी
(b) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी ✅
(c) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(d) जमींदारों की असहभागिता
20. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी ?
(a) जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू. टेलर ✅
(b) सर जान के.
(c) सर जॉन लरिन्स
(d) टी. आर. होम्स
21. निम्नलिखित वर्गों में किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया ?
1. खेतिहर मजदूर
2. साहूकार
3. कृषक
4. जमींदार
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 2 और 4 ✅
22. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?
(a) लार्ड कैनिंग ✅
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लार्ड वेलेस्ली
(d) लार्ड विलियम बैंटिक
23. गडकरी विद्रोह (1844) का केन्द्र था
(a) बिहारशरीफ
(b) कोल्हापुर ✅
(c) सूरत
(d) सिलहट
24. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था ?
(a) खान बहादुर ✅
(b) कुँवर सिंह
(d) बिरजिस
(c) मौलवी अहमदशाह
25. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया ?
(a) तात्या टोपे
(b) लक्ष्मीबाई
(c) बहादुरशाह II ‘जफर’
(d) भगत सिंह ✅
26. निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया ?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) शहादत खान ✅
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) माखनलाल चतुर्वेदी
27. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था
(a) लार्ड डलहौजी की हड़प नीति
(b) अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह ✅
(c) सैनिक असतोष
(d) भारत का आर्थिक शोषण
28. 1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था ?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) नाना साहेब
(d) रामचन्द्र पाण्डुरंग ✅
(c) बालाजी राव
29. इन कथनों पर विचार कीजिए
1. 1857 की क्रांति की शुरुआत एक सैन्य विद्रोह के रूप में हुई।
2. कालांतर में इसका स्वरूप बदलकर ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध एक जनव्यापी विद्रोह के रूप में हो गया, जिसे भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम कहा गया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा / से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न ही 1 और न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों ✅
30. किस इतिहासकार ने लिखा ‘तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम, न ही राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था ?
(a) आर.सी. मजुमदार ✅
(b) वी.डी. सावरकर
(c) एस. एन. सेन
(d) इनमें से कोई नहीं
31. मेरठ में विद्रोह आरंभ हुआ—
(a) 10 मई, 1857 को ✅
(b) 4 जून, 1857 को
(c) 11 मई, 1857 को
(d) 3 जुलाई, 1857 को
32. बिहार के जगदीशपुर में विद्रोह के दमन का श्रेय किस ब्रिटिश अधिकारी को है?
(a) हडसन
(b) ह्यूरोज
(c) हैवलाक
(d) टेलर व विसेंट आयर ✅
33. 1857 के विद्रोह के क्रम में दिल्ली विद्रोह के दमन करने में किस ब्रिटिश सैन्य अधिकारी की मृत्यु हो गई ?
(a) निकल्सन ✅
(b) हडसन
(c) हैवलाक
(d) कर्नल नील
34. किसी स्थान पर हुए विद्रोह के दमन के दौरान ब्रिटिश सैन्य अधिकारी हैवलाक की मौत हो गई?
(a) दिल्ली
(b) कानपुर
(c) लखनऊ ✅
(d) झांसी
35. सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुरंत बाद इसे एक “राष्ट्रीय विद्रोह” की संज्ञा दी ?
(a) बेंजामिन डिजरायली ✅
(b) वी. डी. सावरकर
(c) के. एम. पणिक्कर
(d) ताराचंद
36. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विप्लव (uprising) को ‘प्रथम भारतीय स्वातंत्र्य युद्ध’ की संज्ञा दी ?
(a) बी. डी. सावरकर ✅
(b) बी. जी तिलक
(c) आर. सी. मजुमदार
(d) एस. एन. सेन
37. किसके मत में 1857 की क्रांति ‘आरंभ में सैनिक विद्रोह था जो बाद में राष्ट्रीय विद्रोह / स्वतंत्रता संग्राम में परिणत हो गया ?
(a) वी. डी. सावरकर
(b) आर. सी. मजुमदार
(c) एस एन सेन ✅
(d) इनमें से कोई नहीं
38. 1857 के संदर्भ में किसने कहा ‘ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति’ ?
(a) कार्ल मार्क्स ✅
(b) आर. सी. मजुमदार
(c) एस. एन सेन
(d) इनमें से कोई नहीं
39. किसे 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है?
(a) बहादुरशाह ✅
(b) तात्या टोपे
(c) नाना साहब
(d) लक्ष्मीबाई
40. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह II को कहाँ व किसने गिरफ्तार किया ?
(a) रंगून में, कर्नल नील ने
(b) ग्वालियर में, लेफ्टिनेंट हडसन ने
(c) बरेली में, जेम्स आउट्रम ने
(d) हूमायूं की कब्र के पास, लेफ्टिनेंट हडसन ने ✅
41. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को कहाँ निर्वासित कर दिया गया ?
(a) सिंगापुर
(b) इनमें कोई नहीं
(c) रंगून ✅
(d) साइबेरिया
42. वह कौन-सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ?
(a) आउट्रम
(b) कैम्पबेल ✅
(c) चार्ल्स नेपियर
(d) हैवलॉक
43. निम्नलिखित में से वह कौन-सा स्थान था, जो 1857 के विद्रोह से अछूता रहा ?
(a) अवध
(b) मद्रास ✅
(c) पूर्वी पंजाब
(d) मध्य प्रदेश
44. किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश सैन्य अधिकारी ह्यूरोज ने कहा ‘भारतीय क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है’ ?
(a) नाना साहब
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई ✅
(d) कुँवर सिंह
45. 1857 की क्रांति का चिह्न क्या निश्चित किया गया था ?
(a) कमल एवं चपाती ✅
(c) कमल एवं गुलाब
(b) कमल एवं गदा
(d) चपाती एवं तलवार
46. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ‘स्वतंत्रता की पहली लड़ाई’ कहा था
(a) आर सी मजुमदार
(b) वी. डी. सावरकर ✅
(c) एस एन सेन
(d) अशोक मेहता
47. 1857 के विद्रोह के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) इस विद्रोह का हर जगह शिक्षित अभिजन भारतीय द्वारा पूरे हृदय से समर्थन किया गया ✅
(b) विद्रोह में भाग लेने वाले विविध तत्व उनकी ब्रिटिश शासन के लिए घृणा के द्वारा एकजुट हुए
(c) विद्रोह में हिन्दू-मुस्लिम एकता की भूमिका को ब्रिटिश अधिकारियों समेत अनेक द्वारा माना गया
(d) विद्रोह दक्षिण भारत में नहीं फैला
48. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार या
(a) ताराचंद
(b) आर. सी. मजुमदार
(c) वी. डी. सावरकर
(d) एस. एन. सेन ✅
49. मंगल पाण्डे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं?
(a) बैरकपुर ✅
(b) दिल्ली
(c) मेरठ
(d) इनमें से कोई नहीं
50. निम्नलिखित में से कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था
(a) अजीमुल्ला
(b) नाना साहब
(c) तात्या टोपे
(d) मौलवी नियत अली ✅
#HimachalPradesh
#HPRCA
#HPPSC
#OnlineExam
#HPRajyaChayanAayog
(a) दिल्ली
(b) झांसी
(c) मेरठ ✅
(d) कानपुर
2. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था
(a) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना ✅
(b) डलहौजी का जब्ती का सिद्धांत
(c) ब्रिटिश सैनिकों एवं भारतीय सैनिकों के वेतन में भारी अंतर
(d) भारतीयों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास
3. वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर किया ?
(a) मंगल पाण्डे ✅
(b) शिव राम
(c) हरदेव
(d) अब्दुल रहीम
4.मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई० में विद्रोह का सूत्रपात किया, संबंधित था
(a) 34वीं नेटिव इंफैंट्री से ✅
(c) 19वीं नेटिव इंफैंट्री से
(b) 22वीं नेटिव इफैंट्री से
(d) 38वीं नेटिव इंफैंटी से
5.बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था ?
(a) लखनऊ ✅
(b) कानपुर
(c) बनारस
(d) इलाहाबाद
6.1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लार्ड डलहौजी
(c) लार्ड कैनिंग ✅
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
(d) लार्ड लिटन
7.वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?
(a) कुँवर सिंह
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) मंगल पाण्डे ✅
8.1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) कुँवर सिंह
(b) तात्या टोपे ✅
(c) लक्ष्मीबाई
(d) नाना साहेब
9.1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन-सा था ?
(a) नाना साहब का नेतृत्व
(b) झांसी की रानी का नेतृत्व
(c) बहादुरशाह का सहयोग
(d) हिन्दू-मुस्लिम एकता ✅
10. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?
(a) मणिकर्णिका ✅
(b) जयश्री
(c) पद्मा
(d) अहल्या
11. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया ?
(a) नामधारी सिखों ने ✅
(b) अकाली सिखों ने
(c) निरंकारी सिखों ने
(d) सैनिको ने
12. बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ ?
(b) 17 जून, 1858
(a) 10 अप्रैल, 1858
(c) 9 मई, 1858 ✅
(d) 20 जून, 1858
13. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलनेवाली एफील्ड राइफल कब शामिल की गई ?
(a) नवम्बर 1856
(b) दिसम्बर 1856
(c) जनवरी 1857 ✅
(d) फरवरी 1857
14. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से संबंधित है ?
(a) पब्लिक सर्विस आयोग
(b) पील आयोग ✅
(c) हन्टर आयोग
(d) साइमन कमीशन
15. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?
(a) मीर तकी मीर
(b) जौक
(c) मिर्जा गालिब ✅
(d) इकबाल
16. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ?
(a) मौलवी इंदादुल्लाह
(b) नवाब लियाकत अली
(c) मौलवी अहमदुल्ला शाह ✅
(d) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
17. जगदीशपुर के राजा थे
(a) नाना साहब
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) कुँवर सिंह ✅
18. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?
(a) खान बहादुर खां
(b) तात्या टोपे
(c) कुँवर सिंह ✅
(d) रानी राम कुआरि
19. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
(a) हिन्दू मुस्लिम एकता की कमी
(b) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी ✅
(c) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(d) जमींदारों की असहभागिता
20. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी ?
(a) जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू. टेलर ✅
(b) सर जान के.
(c) सर जॉन लरिन्स
(d) टी. आर. होम्स
21. निम्नलिखित वर्गों में किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया ?
1. खेतिहर मजदूर
2. साहूकार
3. कृषक
4. जमींदार
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 2 और 4 ✅
22. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?
(a) लार्ड कैनिंग ✅
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लार्ड वेलेस्ली
(d) लार्ड विलियम बैंटिक
23. गडकरी विद्रोह (1844) का केन्द्र था
(a) बिहारशरीफ
(b) कोल्हापुर ✅
(c) सूरत
(d) सिलहट
24. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था ?
(a) खान बहादुर ✅
(b) कुँवर सिंह
(d) बिरजिस
(c) मौलवी अहमदशाह
25. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया ?
(a) तात्या टोपे
(b) लक्ष्मीबाई
(c) बहादुरशाह II ‘जफर’
(d) भगत सिंह ✅
26. निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया ?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) शहादत खान ✅
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) माखनलाल चतुर्वेदी
27. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था
(a) लार्ड डलहौजी की हड़प नीति
(b) अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह ✅
(c) सैनिक असतोष
(d) भारत का आर्थिक शोषण
28. 1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था ?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) नाना साहेब
(d) रामचन्द्र पाण्डुरंग ✅
(c) बालाजी राव
29. इन कथनों पर विचार कीजिए
1. 1857 की क्रांति की शुरुआत एक सैन्य विद्रोह के रूप में हुई।
2. कालांतर में इसका स्वरूप बदलकर ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध एक जनव्यापी विद्रोह के रूप में हो गया, जिसे भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम कहा गया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा / से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न ही 1 और न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों ✅
30. किस इतिहासकार ने लिखा ‘तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम, न ही राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था ?
(a) आर.सी. मजुमदार ✅
(b) वी.डी. सावरकर
(c) एस. एन. सेन
(d) इनमें से कोई नहीं
31. मेरठ में विद्रोह आरंभ हुआ—
(a) 10 मई, 1857 को ✅
(b) 4 जून, 1857 को
(c) 11 मई, 1857 को
(d) 3 जुलाई, 1857 को
32. बिहार के जगदीशपुर में विद्रोह के दमन का श्रेय किस ब्रिटिश अधिकारी को है?
(a) हडसन
(b) ह्यूरोज
(c) हैवलाक
(d) टेलर व विसेंट आयर ✅
33. 1857 के विद्रोह के क्रम में दिल्ली विद्रोह के दमन करने में किस ब्रिटिश सैन्य अधिकारी की मृत्यु हो गई ?
(a) निकल्सन ✅
(b) हडसन
(c) हैवलाक
(d) कर्नल नील
34. किसी स्थान पर हुए विद्रोह के दमन के दौरान ब्रिटिश सैन्य अधिकारी हैवलाक की मौत हो गई?
(a) दिल्ली
(b) कानपुर
(c) लखनऊ ✅
(d) झांसी
35. सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुरंत बाद इसे एक “राष्ट्रीय विद्रोह” की संज्ञा दी ?
(a) बेंजामिन डिजरायली ✅
(b) वी. डी. सावरकर
(c) के. एम. पणिक्कर
(d) ताराचंद
36. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विप्लव (uprising) को ‘प्रथम भारतीय स्वातंत्र्य युद्ध’ की संज्ञा दी ?
(a) बी. डी. सावरकर ✅
(b) बी. जी तिलक
(c) आर. सी. मजुमदार
(d) एस. एन. सेन
37. किसके मत में 1857 की क्रांति ‘आरंभ में सैनिक विद्रोह था जो बाद में राष्ट्रीय विद्रोह / स्वतंत्रता संग्राम में परिणत हो गया ?
(a) वी. डी. सावरकर
(b) आर. सी. मजुमदार
(c) एस एन सेन ✅
(d) इनमें से कोई नहीं
38. 1857 के संदर्भ में किसने कहा ‘ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति’ ?
(a) कार्ल मार्क्स ✅
(b) आर. सी. मजुमदार
(c) एस. एन सेन
(d) इनमें से कोई नहीं
39. किसे 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है?
(a) बहादुरशाह ✅
(b) तात्या टोपे
(c) नाना साहब
(d) लक्ष्मीबाई
40. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह II को कहाँ व किसने गिरफ्तार किया ?
(a) रंगून में, कर्नल नील ने
(b) ग्वालियर में, लेफ्टिनेंट हडसन ने
(c) बरेली में, जेम्स आउट्रम ने
(d) हूमायूं की कब्र के पास, लेफ्टिनेंट हडसन ने ✅
41. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को कहाँ निर्वासित कर दिया गया ?
(a) सिंगापुर
(b) इनमें कोई नहीं
(c) रंगून ✅
(d) साइबेरिया
42. वह कौन-सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ?
(a) आउट्रम
(b) कैम्पबेल ✅
(c) चार्ल्स नेपियर
(d) हैवलॉक
43. निम्नलिखित में से वह कौन-सा स्थान था, जो 1857 के विद्रोह से अछूता रहा ?
(a) अवध
(b) मद्रास ✅
(c) पूर्वी पंजाब
(d) मध्य प्रदेश
44. किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश सैन्य अधिकारी ह्यूरोज ने कहा ‘भारतीय क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है’ ?
(a) नाना साहब
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई ✅
(d) कुँवर सिंह
45. 1857 की क्रांति का चिह्न क्या निश्चित किया गया था ?
(a) कमल एवं चपाती ✅
(c) कमल एवं गुलाब
(b) कमल एवं गदा
(d) चपाती एवं तलवार
46. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ‘स्वतंत्रता की पहली लड़ाई’ कहा था
(a) आर सी मजुमदार
(b) वी. डी. सावरकर ✅
(c) एस एन सेन
(d) अशोक मेहता
47. 1857 के विद्रोह के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) इस विद्रोह का हर जगह शिक्षित अभिजन भारतीय द्वारा पूरे हृदय से समर्थन किया गया ✅
(b) विद्रोह में भाग लेने वाले विविध तत्व उनकी ब्रिटिश शासन के लिए घृणा के द्वारा एकजुट हुए
(c) विद्रोह में हिन्दू-मुस्लिम एकता की भूमिका को ब्रिटिश अधिकारियों समेत अनेक द्वारा माना गया
(d) विद्रोह दक्षिण भारत में नहीं फैला
48. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार या
(a) ताराचंद
(b) आर. सी. मजुमदार
(c) वी. डी. सावरकर
(d) एस. एन. सेन ✅
49. मंगल पाण्डे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं?
(a) बैरकपुर ✅
(b) दिल्ली
(c) मेरठ
(d) इनमें से कोई नहीं
50. निम्नलिखित में से कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था
(a) अजीमुल्ला
(b) नाना साहब
(c) तात्या टोपे
(d) मौलवी नियत अली ✅
#HimachalPradesh
#HPRCA
#HPPSC
#OnlineExam
#HPRajyaChayanAayog
HISTORY MCQ IN HINDI Revolt of 1857 / 1857 की क्रांति
Knowledge Center
More
..










Vidya Bhaskar November 2024 to October 2025 PDF : विद्या भास्कर नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 One Liner डाउनलोड करें
Vidya Bhaskar September 2025: विद्या भास्कर सितम्बर 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Satellite Internet Technology An Overview Handout, Hindi and English Edition / सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी का एक संक्षिप्त विवरण - हैंडआउट, हिंदी और अंग्रेजी संस्करण
Vidya Bhaskar August 2025: विद्या भास्कर अगस्त 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar Aug 2024 to July 2025 PDF : विद्या भास्कर अगस्त 2024 से जुलाई 2025 One Liner डाउनलोड करें
Vidya Bhaskar May 2025: विद्या भास्कर मई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar June 2025: विद्या भास्कर जून 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
Vidya Bhaskar July 2025: विद्या भास्कर जुलाई 2025, डाउनलोड करें विद्या भास्कर मंथली करेंट अफेयर्स PDF
All Magazine Editions - Vidya Bhaskar and Current Affairs Booster, Download Free PDF